अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रनेता जैद शेरवानी की गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर का माहौल गर्म है. छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है. इसे देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने कैंपस का माहौल शांतिपूर्ण होने की बात कही है.
बता दें, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 2022 में हुए गोलीकांड के मामले में सोमवार देर रात पुलिस ने छात्रनेता जैद शेरवानी को गिरफ्तार कर लिया था. इसी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के छात्र जैद शेरवानी की गिरफ्तारी के विरोध में गेट पर इकट्ठा हो गए थे. छात्रों का कहना था कि घटना के दौरान जैद मौके पर मौजूद नहीं था. ऐसे में उसे जबरन आरोपी बनाया गया है. हालांकि छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कैंपस में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया जैद शेरवानी पीएचडी का एएमयू में छात्र है. जिसकी कल रात गिरफ्तारी हो गई थी. गिरफ्तारी की जानकारी होने के बाद जैद के समर्थन में कुछ छात्रों ने इकट्ठा होकर नारेबाजी की थी. जैद शेरवानी वर्ष 2022 में हुए गोलीकांड के मामले में नामजद है. उस पर साजिश रचने का आरोप है. जिसके चलते कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था. बहरहाल यूनिवर्सिटी में माहौल शांतिपूर्ण है और छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एएमयू कैंपस में फायरिंग, छात्र के पैर में गोली लगने के बाद मचा हड़कंप