अलीगढ़ : अलीगढ़ के धनीपुर ब्लॉक प्रमुख पूजा दिवाकर ने भाजपा विधायक और पूर्वो ब्लाॅक प्रमुख पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ब्लॉक प्रमुख का आरोप है कि दोनों जनप्रतिनिधि विकास कार्यों के टेंडर में कमीशन देने का दबाव बना रहे हैं. कमीशन ने देने के चलते कई विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दी है. पूजा दिवाकर ने भाजपा संगठन और पदाधिकारी से 15 दिन में इंसाफ की मांग की है. कार्रवाई न होने पर कलेक्ट्रेट में सुसाइड करने की चेतावनी दी है.
धनीपुर की ब्लॉक प्रमुख पूजा दिवाकर भाजपा से ही निर्विरोध चुनी गई थीं. पूजा दिवाकर ने पिछले एक साल से पंचायत में विकास कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करवाने का आरोप छर्रा विधानसभा के भाजपा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेजवीर सिंह पर लगाया है. पूजा दिवाकर ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ समय पहले विकास कार्यों के टेंडर हुए थे जो पारदर्शित के साथ आवंटित किए गए थे, लेकिन भाजपा के विधायक रवेन्द्र पाल सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख तेजवीर सिंह ने टेंडर पर आपत्ति जताते हुए निरस्त करा दिया. इसमें करीब 26 कार्यों के लगभग दो करोड़ के टेंडर थे. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई थी, फिर भी भाजपा विधायक ने टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार न बता कर निरस्त कर दिया.
पूजा दिवाकर कहना है कि दलित समाज से होने के कारण उनका शोषण किया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों में बाधा डाली जा रही है. भाजपा विधायक कमीशन न देने के चलते वित्तीय कार्यों में बाधा डाल रहे हैं और एक साल से विकास कार्य नहीं कराने दे रहे हैं. भाजपा विधायक सभी टेंडर अपने ठेकेदार को ही दिलाना चाहते हैं. साथ ही मुझे हटाने और मारने की धमकी भी दी जा रही हैं. इस मामले में छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पारदर्शी कराने के लिए आपत्ति लगाई थी. इस मामले में जिलाधिकारी से जांच की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें : ओडिशा: भाजपा विधायक ईवीएम तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार - BJP candidate arrested