ETV Bharat / state

अलीगढ़ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, 8 मजदूर बेहोश हुए - AMMONIA GAS LEAK IN ALIGARH

अलीगढ़ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से 8 मजदूर बेहोश हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

ETV Bharat
मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 9:53 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 10:38 PM IST

अलीगढ़: जिले के रोरावर इलाके में स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में रविवार को अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. गैस लीक होने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 8 मजदूर बेहोश हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, अमोनिया गैस का रिसाव अचानक हुआ. इससे मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन महसूस होने लगी. गैस का प्रभाव इतना गंभीर था कि कुछ ही पल में मजदूर बेहोश हो गए. घटना के तुरंत बाद बेहोश मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि प्रभावित मजदूरों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

अलीगढ़ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव (Video Credit; ETV Bharat)

मामले की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का जायजा लिया. पुलिस ने फैक्ट्री में कामकाज रुकवा दिया है और गैस रिसाव के कारणों की जांच शुरू कर दी है.स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. अमोनिया गैस जैसे खतरनाक रसायन का उपयोग करते समय पर्याप्त सुरक्षा उपायों का पालन न करना गंभीर चूक मानी जा रही है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. गैस रिसाव के कारण फैक्ट्री के आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया. मीट फैक्ट्री प्रबंधन से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार ने बताया कि गैस को रिसाव होने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची थी. गैस रिसाव को कंट्रोल कर लिया गया है. कुछ लोगों को खांसी और उल्टी होने की शिकायत थी. उनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. गैस लीकेज के कारणों की जांच की जा रही है.

अमोनिया गैस के रिसाव से बेहोश होने वालों में शामिल हैं:

  • चांदनी पुत्री शाहिद उम्र 20 वर्ष निवासी शाहजमाल.
  • रजनी पुत्री सलमान उम्र 26 वर्ष निवासी रोरावर.
  • नाजिया पुत्री अकरबर उम्र 18 वर्ष निवासी भुजपुरा ठाकुर वाली गली.
  • अलशिफा उम्र 23 वर्ष निवासी शहजमाल, टंकी के पास.
  • जैनब पुत्री जाहिद उम्र 22 वर्ष निवासी मकदूम नगर.
  • सोफिया पुत्री इस्लाम उम्र 20 वर्ष निवासी नीवरी.
  • अरमान पुत्र मुख्तार अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी तालसपुर खुर्द.

यह भी पढ़ें - गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन सस्पेंड; मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में की थी गलत तरीके से भर्ती - GORAKHPUR RRB CHAIRMAN SUSPEND

इसे भी पढ़ें - अलीगढ़ में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर बवाल; आक्रोशित लोगों ने तोड़ा, विधायक पर दबंगई का आरोप - ALIGARH NEWS

अलीगढ़: जिले के रोरावर इलाके में स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में रविवार को अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. गैस लीक होने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 8 मजदूर बेहोश हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, अमोनिया गैस का रिसाव अचानक हुआ. इससे मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन महसूस होने लगी. गैस का प्रभाव इतना गंभीर था कि कुछ ही पल में मजदूर बेहोश हो गए. घटना के तुरंत बाद बेहोश मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि प्रभावित मजदूरों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

अलीगढ़ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव (Video Credit; ETV Bharat)

मामले की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का जायजा लिया. पुलिस ने फैक्ट्री में कामकाज रुकवा दिया है और गैस रिसाव के कारणों की जांच शुरू कर दी है.स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. अमोनिया गैस जैसे खतरनाक रसायन का उपयोग करते समय पर्याप्त सुरक्षा उपायों का पालन न करना गंभीर चूक मानी जा रही है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. गैस रिसाव के कारण फैक्ट्री के आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया. मीट फैक्ट्री प्रबंधन से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार ने बताया कि गैस को रिसाव होने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची थी. गैस रिसाव को कंट्रोल कर लिया गया है. कुछ लोगों को खांसी और उल्टी होने की शिकायत थी. उनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. गैस लीकेज के कारणों की जांच की जा रही है.

अमोनिया गैस के रिसाव से बेहोश होने वालों में शामिल हैं:

  • चांदनी पुत्री शाहिद उम्र 20 वर्ष निवासी शाहजमाल.
  • रजनी पुत्री सलमान उम्र 26 वर्ष निवासी रोरावर.
  • नाजिया पुत्री अकरबर उम्र 18 वर्ष निवासी भुजपुरा ठाकुर वाली गली.
  • अलशिफा उम्र 23 वर्ष निवासी शहजमाल, टंकी के पास.
  • जैनब पुत्री जाहिद उम्र 22 वर्ष निवासी मकदूम नगर.
  • सोफिया पुत्री इस्लाम उम्र 20 वर्ष निवासी नीवरी.
  • अरमान पुत्र मुख्तार अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी तालसपुर खुर्द.

यह भी पढ़ें - गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन सस्पेंड; मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में की थी गलत तरीके से भर्ती - GORAKHPUR RRB CHAIRMAN SUSPEND

इसे भी पढ़ें - अलीगढ़ में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर बवाल; आक्रोशित लोगों ने तोड़ा, विधायक पर दबंगई का आरोप - ALIGARH NEWS

Last Updated : Dec 15, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.