चंडीगढ़/अंबाला : हरियाणा के कई शहरों में मानसून मुसीबत बनकर टूट पड़ा है. कई शहरों में जहां भारी बारिश के चलते जलभराव हुआ है, वहीं हरियाणा के कई शहरों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
अंबाला में घरों में घुस गया पानी : हरियाणा में मूसलाधार मुसीबत देखने को मिल रही है. भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन जल भराव के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला की बात करें तो बारिश के चलते शहर की सड़कें और गालियां दरिया बन गई है. जिधर भी नजर दौड़ाओ, पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है और घरों में रखा सामान भी खराब हो गया है. कस्तूरबा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड के साथ साथ अंबाला कैंट की कई कॉलोनियों में कईं-कईं फीट तक पानी भर गया. महिलाओं ने कहा कि जहां लोग बारिश का मजा लेते हैं, लेकिन उनके लिए मानसून किसी मुसीबत से कम नहीं है.
भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने इस बीच अपनी भविष्यवाणी से लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ा दी है.चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल,फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
WEATHER AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 01-08-2024
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 1, 2024
FORECAST AND WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 01-08-2024 pic.twitter.com/UrNBkQYbPO
भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट : वहीं पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
![Alert of heavy rain in cities of Haryana Chandigarh houses submerged in rain in Ambala IMD Haryana Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-08-2024/22105396_haryana-rain-alert.jpg)
![Alert of heavy rain in cities of Haryana Chandigarh houses submerged in rain in Ambala IMD Haryana Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-08-2024/22105396_haryana-weather-update.jpg)
![Alert of heavy rain in cities of Haryana Chandigarh houses submerged in rain in Ambala IMD Haryana Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-08-2024/22105396_haryana-imd.jpg)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश का जोरदार प्रहार, रेवाड़ी की सड़कें तालाब में तब्दील, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ये भी पढ़ें : हरियाणा,दिल्ली NCR में जबर्दस्त बारिश, सड़कें हुई लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर देश लौटे सरबजोत सिंह, दिल्ली में ग्रैंड वेलकम, हरियाणा CM ने की वीडियो कॉलिंग