रांची: झारखंड में मानों सूरज आग उगल रहा हो. पश्चिम दिशा से आ रही गर्म हवा के थपेड़ों ने झारखंड के लगभग सभी जिलों में रह रहे लोगों के जनजीवन पर व्यापक असर डाला है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक बुधवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान डाल्टनगंज का रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.6℃ रिकॉर्ड किया गया.
बता दें कि 12 जून को राज्य के 25 में से 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ के ऊपर रहा. जबकि बाकी के जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ के आसपास रहा है. राज्य में तेज गर्म पछुआ हवा के प्रभाव की वजह से अभी राज्यवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही लग रही.
मौसम केंद्र, रांची ने 14 जून तक पलामू, गढ़वा, सरायकेला- खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में भीषण हीट वेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों से खास सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं लातेहार और चतरा में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पाकुड़ और साहिबगंज जिले को छोड़ बाकी के सभी जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी है.
इन जिलों में चला भीषण हीट वेव
मौसम केंद्र, रांची के अनुसार 12 जून को गढ़वा, पलामू, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में सीवियर हीट वेव चला. वहीं लातेहार,चतरा, रांची, रामगढ़ भी हीट वेव के प्रभाव में रहा. खुंटी, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और गोड्डा में भी कहीं कहीं हीट वेव चलने की सूचना है.
15-16 जून को वज्रपात का इन जिलों में अलर्ट
मौसम केंद्र निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 15 और 16 जून की सुबह तक राज्य में मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची, खुंटी, रामगढ़, कोडरमा, रामगढ़ में तेज हवा के झोंके 30 से 40 किलो मीटर की रफ्तार से चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि संथाल और कोल्हान के जिले में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः
आखिर चमगादड़ों की क्यों हो रही है मौत? भीषण गर्मी के कारण कई जीवों पर संकट - Bat Death In Jharkhand
चाईबासा में मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल की लू लगने से मौत