ETV Bharat / state

जेपी की जयंती से पूर्व JPNIC टीन शेड से घेरा गया, आधी रात को पहुंचे अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कही ये बात

पिछले साल जेपी सेंटर गेट फांदकर पहुंचे थे अखिलेश, इस बार सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

akhilesh yadav visits jpnic lucknow loknayak-jaiprakash-narayan-birth anniversary slams yogi govt barring entrance tin sheets
अखिलेश यादव देर रात पहुंचे जेपीएनआईसी सेंटर (Etv Bharat)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी बिल्डिंग के अंदर जाकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माला पहनाने के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गेट पर रातों-रात टीन शेड की दीवार खड़ी करवा दी. वहीं जब इस बात की जानकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई तो रात में ही वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई से सीधा देर रात गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी सेंटर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश सरकार महापुरुषों का सम्मान नहीं करने देना चाहती है, जिसकी वजह से सरकार ने जेएनपीसी सेंटर के चारों तरफ टीन की दीवार लगाकर केंद्र को सील कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंच कर बोले, कि सरकार तीन शेड लगा कर कुछ तो छुपाना चाहती है. इसे आखिर क्यों लगाया गया है. किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है?

अखिलेश यादव देर रात पहुंचे जेपीएनआईसी सेंटर (video credit- Etv Bharat)

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. हर वर्ष जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकठ्ठा होते थे. उनका माल्यार्पण का करते थे. उनका सम्मान करते थे. अपने विचार रखते थे. वह महान नेता जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया. उसे समय की सरकार के सामने झुका नहीं. एक समय ऐसा भी आया, कि उसकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश में परिवर्तन हुआ. यह जेपीएनआईसी सोशलिस्टों का म्यूजियम जयप्रकाश जी की प्रतिमा और इसके अंदर सोशलिज्म को कैसे हम समझे, समाजवाद को हम कैसे समझे, वह तमाम चीज अंदर मौजूद है. टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है? कहीं ऐसा तो नहीं की बेचने की तैयारी की गई है या किसी को देना चाहते हैं.




इसे भी पढ़े-केशव प्रसाद मौर्य-अखिलेश यादव में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग; मुद्दा तेजस्वी यादव के बंगले से टोटी चोरी होना




अखिलेश यादव ने कहा, काम को रोकना काम को बिगाड़ना और फिर काम का बर्बाद कर देना लगता है, ये बेचने की तैयारी है किसको बेचा जाएगा. मैं यह सोचता हूं, कि अगर सरकार नहीं चला सकती तो बेच दे अच्छा रहेगा टीन सेट लगाकर कोई रोक नहीं सकता. विचारधारा को. केंद्र पर कार्य कर रहे पेंटर से अखिलेश यादव ने पेंट हुआ पुरुष मांगा. कहा, कि मैं इस टीनशेड पर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद लिखना चाहता हूं.


लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने अखिलेश यादव को लेकर ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है. आज शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है और अखिलेश यादव एक बार फिर यहां आ सकते हैं. यदि भाजपा केंद्र के अंदर बिना इजाजत गए, तो इसकी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और लखनऊ पुलिस की होगी.


ऐसी आपत्तिजनक स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने अपने इंतजाम आज से ही शुरू कर दिए. साथी लखनऊ विकास प्राधिकरण भी इसमें सहयोग कर रहा है.समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है, कि निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है. यह सरकार अखिलेश यादव से इतना डरती है कि वे अपने नेता का अगर माल्यार्पण भी करना चाहते हैं, तो उसको रोकने का भी प्रयास कर रही है. इस सरकार को आने वाले समय में जनता सबक जरूर सिखाएगी.

यह भी पढ़े-यूपी विधानसभा उपचुनाव: अखिलेश यादव के इस फैसले से कांग्रेस नाराज, गठबंधन में पड़ सकती है दरार

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी बिल्डिंग के अंदर जाकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माला पहनाने के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गेट पर रातों-रात टीन शेड की दीवार खड़ी करवा दी. वहीं जब इस बात की जानकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई तो रात में ही वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई से सीधा देर रात गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी सेंटर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश सरकार महापुरुषों का सम्मान नहीं करने देना चाहती है, जिसकी वजह से सरकार ने जेएनपीसी सेंटर के चारों तरफ टीन की दीवार लगाकर केंद्र को सील कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंच कर बोले, कि सरकार तीन शेड लगा कर कुछ तो छुपाना चाहती है. इसे आखिर क्यों लगाया गया है. किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है?

अखिलेश यादव देर रात पहुंचे जेपीएनआईसी सेंटर (video credit- Etv Bharat)

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. हर वर्ष जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकठ्ठा होते थे. उनका माल्यार्पण का करते थे. उनका सम्मान करते थे. अपने विचार रखते थे. वह महान नेता जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया. उसे समय की सरकार के सामने झुका नहीं. एक समय ऐसा भी आया, कि उसकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश में परिवर्तन हुआ. यह जेपीएनआईसी सोशलिस्टों का म्यूजियम जयप्रकाश जी की प्रतिमा और इसके अंदर सोशलिज्म को कैसे हम समझे, समाजवाद को हम कैसे समझे, वह तमाम चीज अंदर मौजूद है. टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है? कहीं ऐसा तो नहीं की बेचने की तैयारी की गई है या किसी को देना चाहते हैं.




इसे भी पढ़े-केशव प्रसाद मौर्य-अखिलेश यादव में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग; मुद्दा तेजस्वी यादव के बंगले से टोटी चोरी होना




अखिलेश यादव ने कहा, काम को रोकना काम को बिगाड़ना और फिर काम का बर्बाद कर देना लगता है, ये बेचने की तैयारी है किसको बेचा जाएगा. मैं यह सोचता हूं, कि अगर सरकार नहीं चला सकती तो बेच दे अच्छा रहेगा टीन सेट लगाकर कोई रोक नहीं सकता. विचारधारा को. केंद्र पर कार्य कर रहे पेंटर से अखिलेश यादव ने पेंट हुआ पुरुष मांगा. कहा, कि मैं इस टीनशेड पर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद लिखना चाहता हूं.


लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने अखिलेश यादव को लेकर ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है. आज शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है और अखिलेश यादव एक बार फिर यहां आ सकते हैं. यदि भाजपा केंद्र के अंदर बिना इजाजत गए, तो इसकी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और लखनऊ पुलिस की होगी.


ऐसी आपत्तिजनक स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने अपने इंतजाम आज से ही शुरू कर दिए. साथी लखनऊ विकास प्राधिकरण भी इसमें सहयोग कर रहा है.समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है, कि निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है. यह सरकार अखिलेश यादव से इतना डरती है कि वे अपने नेता का अगर माल्यार्पण भी करना चाहते हैं, तो उसको रोकने का भी प्रयास कर रही है. इस सरकार को आने वाले समय में जनता सबक जरूर सिखाएगी.

यह भी पढ़े-यूपी विधानसभा उपचुनाव: अखिलेश यादव के इस फैसले से कांग्रेस नाराज, गठबंधन में पड़ सकती है दरार

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.