ETV Bharat / state

सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा अखिलेश यादव का जन्मदिन, उत्तराखंड सपा ने की खास तैयारियां - akhilesh yadav birthday - AKHILESH YADAV BIRTHDAY

akhilesh yadav birthday, Samajwadi Party President Akhilesh 1 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है.उत्तराखंड में अखिलेश यादव के जन्मदिन को मनाने की खास तैयारियां की जा रही हैं. उत्तराखंड में सपा अखिलेश यादव का जन्मदिन सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने जा रही है.

Etv Bharat
अखिलेश यादव का जन्मदिन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 7:42 PM IST

देहरादून: इस बार के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कमाल का प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीतने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. इसी बीच 1 जुलाई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन भी है. इस दिन को उत्तराखंड समाजवादी पार्टी सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने जा रही है.

1 जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन को लेकर उत्तराखंड में खास तैयारी की जा रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पूरे प्रदेश के सपा कार्यकर्ता कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देंगे. इसके साथ ही सपा कार्यकर्ता पौधारोपण भी करेंगे.

सत्यनारायण सचान ने कहा उत्तराखंड के सभी लोगों को सामाजिक न्याय चाहिए. सभी लोगों को 1979 में मंडल आयोग के जो मानक थे, उसके आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए. डॉ सत्यनारायण सचान ने कहा उत्तराखंड के पहाड़ के लोग सामाजिक न्याय के सबसे निचले पायदान पर हैं, उनको ओबीसी की श्रेणी में लाकर केंद्र की सेवा में अवसर दिया जाना चाहिए, लेकिन प्रदेश की सरकारों ने पहाड़ के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.

देहरादून: इस बार के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कमाल का प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीतने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. इसी बीच 1 जुलाई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन भी है. इस दिन को उत्तराखंड समाजवादी पार्टी सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने जा रही है.

1 जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन को लेकर उत्तराखंड में खास तैयारी की जा रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पूरे प्रदेश के सपा कार्यकर्ता कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देंगे. इसके साथ ही सपा कार्यकर्ता पौधारोपण भी करेंगे.

सत्यनारायण सचान ने कहा उत्तराखंड के सभी लोगों को सामाजिक न्याय चाहिए. सभी लोगों को 1979 में मंडल आयोग के जो मानक थे, उसके आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए. डॉ सत्यनारायण सचान ने कहा उत्तराखंड के पहाड़ के लोग सामाजिक न्याय के सबसे निचले पायदान पर हैं, उनको ओबीसी की श्रेणी में लाकर केंद्र की सेवा में अवसर दिया जाना चाहिए, लेकिन प्रदेश की सरकारों ने पहाड़ के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.

पढे़ं- हल्द्वानी से गायब किशोरियों का नहीं लगा सुराग, बनभूलपुरा थाने हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा - Teenage girls missing from Haldwani

पढे़ं- एकजुट होकर उत्तराखंड में उपचुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन, कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक - india alliance meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.