जामताड़ा/दुमकाः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शनिवार को जामताड़ा के यज्ञ मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित चूल्हा प्रमुख महासम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. सुदेश महतो ने कहा कि पांच सालों में सरकार ने जो भी वादे जनता से किए थे, उनमें से एक भी वादा सरकार पूरा नहीं कर सकी.
कहां गए 25 लाख रोजगारः सुदेश
महासम्मेलन में सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि आज राज्य के युवा पूछना चाहते हैं कि इन पांच सालों में 25 लाख नौकरी कहां गई.
स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना सकी सरकार
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि पांच साल में गठबंधन की सरकार स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बन सकी. सुदेश महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पिछले दिनों नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मात्र 17 नियुक्ति पत्र युवाओं को सौंपा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मिलकर हेमंत सोरेन की सरकार बनाई थी, आज उन्हीं लोगों के साथ सरकार षड्यंत्र रच रही है.
चूल्हा प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं को दिलाई गई शपथ
वहीं इसके पूर्व आजसू पार्टी की ओर से जामताड़ा के यज्ञ मैदान में चूल्हा प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई. साथ ही इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
जनता की उम्मीदों पर हेमंत सरकार ने फेरा पानीः सुदेश
उधर, दुमका के कन्वेंशन सेंटर में शनिवार शाम आजसू पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया. हेमंत सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इस दौरान उन्होंने मौजूद जनता से आने वाले विधानसभा चुनाव में मौका देने की अपील की. उन्होंने मौजूद जनसमूह से कहा कि हम आपके वोट से राज्य और इस प्रदेश की जनता का भाग्य बदल देंगे.
झामुमो के शब्दकोश में नहीं है विकास शब्द
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने दुमका में कहा कि आज झारखंड प्रदेश में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार जरूर चल रही है, पर यहां विकास का नामोनिशान नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के शब्दकोश में विकास शब्द ही नहीं है. राज्य में सिर्फ और सिर्फ खनिज-संपदा की लूट हो रही है. सुदेश ने कहा कि पहाड़ों को इन लोगों ने नष्ट कर उसका पत्थर तक बेच डाला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने विकास के लिए महागठबंधन को बहुमत दिया था, पर इनके नेता खुद के विकास में लग गए और इसी में पांच साल बीत गए. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सभी एनडीए के शासनकाल में हुए हैं.
नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल होने पर साधा निशाना
सुदेश महतो ने कहा कि दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने शामिल होने से इनकार कर दिया. जबकि यह ऐसा मंच होता है जहां आप राज्य की समस्या रख सकते हैं और उसका समाधान कर सकते हैं, पर ये छोटे-छोटे कार्यक्रमों में राज्य की समस्या का जिक्र करते हैं, लेकिन जहां इसका हल हो सकता था उस बैठक में भाग नहीं लिया.
विधानसभा चुनाव में बढ़-कर कर भाग लेने का आह्वान
सुदेश महतो ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें और जनता से यह अपील करें कि वह एनडीए के पक्ष में वोट करें, ताकि हम इस राज्य और यहां की जनता की तकदीर बदल सकें.
ये भी पढ़ें: