ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप के आरोपी मौसा को 20 साल कठोर कारावास की सजा, कोर्ट ने की ये टिप्पणी - Ajmer POCSO court - AJMER POCSO COURT

POCSO court has sentenced अजमेर पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है.

POCSO COURT HAS SENTENCED,  SENTENCED THE ACCUSED OF RAPING
नाबालिग से रेप के आरोपी मौसा को 20 साल कठोर कारावास की सजा.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 6:07 PM IST

अजमेर. अजमेर की पॉक्सो एक्ट प्रकरण की विशेष कोर्ट संख्या एक ने नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी मौसा को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 49 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि ऐसे रिश्तेदार जिन पर बच्चे विश्वास करते हैं, वही दुराचार करते हैं तो यह गम्भीर कृत्य हैं, ऐसे आरोपी को माफ नही किया जा सकता.

विशिष्ट लोक अभियोजक रुपेंद्र परिहार ने बताया कि केकड़ी जिले के बोराडा थाने में 16 जुलाई 2023 को पीड़िता के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. पुलिस को दी शिकायत में परिवादी ने बताया कि 16 जुलाई 2023 को रात को वह परिवार के अन्य लोगों के साथ जागरण में गया हुआ था. रात में 10.30 बजे जब घर लौटा तो घर में 16 वर्षीय पुत्री घर से लापता थी. पुत्री को काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिली तब उसने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर मामले की पड़ताल की. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पीड़िता का मौसा उसे बहला फुसलाकर ले गया था. 8 अगस्त 2023 को पुलिस ने पीड़िता को दस्तयाब कर लिया. पीड़िता के कोर्ट में 166 और 164 के बयान के आधार पर पॉक्सो और रेप की धाराओं को पुलिस ने मुकदमे में जोड़ा. पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास - Minor Rape Case

परिहार ने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से मुकदमे में 11 गवाह और 27 दस्तावेज पेश किए गए. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत 6 लाख रुपए देने के लिए भी आदेश दिए हैं. विशिष्ट अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि फैसले में जज बन्ना लाल जाट ने टिप्पणी करते हुए लिखा है कि नाबालिग बालिका को आरोपी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और अलग अलग स्थानों पर रखा. उन्होंने लिखा कि नाबालिग बच्चे अपने परिचित, रिश्तेदार पर अटूट विश्वास करते हैं और वही रिश्तेदार उनके साथ दुराचार करते हैं तो इससे पीड़ित बालिका के बाल मन और उसकी मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. जिसका बोझ वह ताउम्र सहन कर मानसिक रूप से पीड़ित रहती है और उस बोझ को जिंदगी भर सहती है. कोर्ट ने आरोपी को 20 वर्ष के कारावास और 49 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है.

अजमेर. अजमेर की पॉक्सो एक्ट प्रकरण की विशेष कोर्ट संख्या एक ने नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी मौसा को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 49 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि ऐसे रिश्तेदार जिन पर बच्चे विश्वास करते हैं, वही दुराचार करते हैं तो यह गम्भीर कृत्य हैं, ऐसे आरोपी को माफ नही किया जा सकता.

विशिष्ट लोक अभियोजक रुपेंद्र परिहार ने बताया कि केकड़ी जिले के बोराडा थाने में 16 जुलाई 2023 को पीड़िता के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. पुलिस को दी शिकायत में परिवादी ने बताया कि 16 जुलाई 2023 को रात को वह परिवार के अन्य लोगों के साथ जागरण में गया हुआ था. रात में 10.30 बजे जब घर लौटा तो घर में 16 वर्षीय पुत्री घर से लापता थी. पुत्री को काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिली तब उसने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर मामले की पड़ताल की. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पीड़िता का मौसा उसे बहला फुसलाकर ले गया था. 8 अगस्त 2023 को पुलिस ने पीड़िता को दस्तयाब कर लिया. पीड़िता के कोर्ट में 166 और 164 के बयान के आधार पर पॉक्सो और रेप की धाराओं को पुलिस ने मुकदमे में जोड़ा. पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास - Minor Rape Case

परिहार ने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से मुकदमे में 11 गवाह और 27 दस्तावेज पेश किए गए. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत 6 लाख रुपए देने के लिए भी आदेश दिए हैं. विशिष्ट अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि फैसले में जज बन्ना लाल जाट ने टिप्पणी करते हुए लिखा है कि नाबालिग बालिका को आरोपी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और अलग अलग स्थानों पर रखा. उन्होंने लिखा कि नाबालिग बच्चे अपने परिचित, रिश्तेदार पर अटूट विश्वास करते हैं और वही रिश्तेदार उनके साथ दुराचार करते हैं तो इससे पीड़ित बालिका के बाल मन और उसकी मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. जिसका बोझ वह ताउम्र सहन कर मानसिक रूप से पीड़ित रहती है और उस बोझ को जिंदगी भर सहती है. कोर्ट ने आरोपी को 20 वर्ष के कारावास और 49 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.