ETV Bharat / state

भागीरथ चौधरी के केंद्रीय मंत्री बनने से अजमेर के विकास को मिलेगी गति - Modi Cabinet 3 - MODI CABINET 3

Cabinet Minister in Modi Government, अजमेर सासंद भागीरथ चौधरी को केंद्रीय राज्यमंत्री का पद मिला है, जिसके बाद जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं. भागीरथ चौधरी को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद अजमेर को विकास की दृष्टि से गति मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री  भागीरथ चौधरी
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 5:19 PM IST

अजमेर. लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी को दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीतने का पारितोषिक मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री का पद मिला. चौधरी को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया जाना खुद उनके लिए ही नहीं अजमेर लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए भी चौंकाने वाला मोदी सरकार का निर्णय है. इस निर्णय के साथ ही भागीरथ चौधरी भाजपा में जाट नेता के रूप में उभर कर आए हैं. चौधरी के केंद्रीय राज्यमंत्री बनने से अजमेर के विकास को गति मिलेगी. वहीं, भूपेंद्र यादव के केंद्रीय मंत्री बनने से भी अजमेर को विकास की दृष्टि से फायदा होगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी अजमेर के निवासी हैं.

मोदी के मंत्रिमंडल में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को जगह मिलने के साथ ही अजमेर का महत्व भी बढ़ गया है. अजमेर धार्मिक पर्यटन नगरी है, यहां पुष्कर में विश्व का इकलौता ब्रह्मा मंदिर है. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. दोनों प्रमुख धार्मिक स्थल के कारण विश्व पटल में अजमेर की विशिष्ट पहचान है. अजमेर में हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं. लिहाजा अजमेर शहर और पुष्कर की अर्थ व्यवस्था पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवक से जुड़ी हुई है. यही कारण है कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अजमेर में विकास के लिए काफी गुंजाइश है. पर्यटन स्थलों के विकास, प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास, आवागम की सुविधा, पेयजल, सड़क आदि ऐसे मुद्दे हैं, जो चुनाव में तो सुनाई देते हैं, लेकिन बाद में गायब हो जाते हैं.

पढ़ें. OBC का बड़ा चेहरा और राजनीतिक कद ने भूपेंद्र यादव को मोदी कैबिनेट में दिलाई जगह - Modi Cabinet 3

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद अजमेर को विकास की दृष्टि से गति मिलेगी, बल्कि अधूरे विकास कार्य भी पूरे होंगे और जनता की तकलीफें दूर होंगी. अजमेर के विकास में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी सहयोग मिलेगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का अजमेर से गहरा नाता है. यादव अजमेर की कुंदन नगर क्षेत्र के मूल निवासी हैं. अजमेर में उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. ऐसे में अजमेर से उनका लगाव है. लिहाजा अजमेर के विकास में भूपेंद्र यादव भी सहयोगी रहेंगे.

अजमेर को इन विकास कार्यों की उम्मीद : अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद अजमेर के विकास को पर लगेंगे. बात करें भागीरथ चौधरी के गृह किशनगढ़ की तो यह एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी है. विगत एक दशक से यह ग्रेनाइट की भी सबसे बड़ी मंडी के रूप में उभरी है. करोड़ो रुपए का व्यापार यहां होता है. यहां देशभर से ही नहीं विदेशों से भी मार्बल और ग्रेनाइट खरीदने के लिए व्यापारी आते हैं. लिहाजा यूपीए सरकार में यहां किशनगढ़ एयरपोर्ट बनाया गया था. वहीं, दरगाह और पुष्कर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी किशनगढ़ एयरपोर्ट यात्रा की दृष्टि से काफी फायदेमंद है. किशनगढ़ एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग रही है. चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट का अपग्रेडेशन होने की उम्मीद है.

रेल प्रोजेक्ट के पटरी पर आने की उम्मीद : पुष्कर- मेड़ता और अजमेर- कोटा रेल लाइन की मांग डेढ़ दशक पुरानी है. विगत मोदी सरकार में इन रेल प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली थी, लेकिन वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाए. इनके अलावा तीन आरओबी हैं, जो एक दशक से अधूरी पड़ी हैं. इनमें गुलाब बाड़ी, दौराई और सुभाष नगर की अधूरी आरओबी शामिल है. इन तीनों आरओबी के पूरे होने से सवा लाख से भी अधिक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, जोंसगंज रेलवे फाटकों पर भी आरओबी की दरकार है.

पढ़ें. मोदी 3.0 : शेखावत को लगातार तीसरी बार मौका, राजस्थान में ये होंगे बड़े चैलेंज - Modi Cabinet 3

पुष्कर में महाकाल की तर्ज पर बनेगा कॉरिडोर : विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान यह मुद्दा भी काफी चर्चित रहा था. पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र को महाकाल की तर्ज पर विकसित करने और कॉरिडोर बनाने की संभावना भी प्रबल होती नजर आ रही है.

पेयजल समस्या : अजमेर में पेयजल की समस्या काफी पुरानी है. बीसलपुर परियोजना अजमेर के लिए लाइफ लाइन है, लेकिन ईआरसीपी को लेकर मध्य प्रदेश के साथ हुए समझौते के बाद अजमेर को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी मिल पाएगा. ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को गति मिलेगी और अजमेर के वर्षों पुरानी पेयजल की मांग पूरी होने की उम्मीद है.

पूर्वी राजस्थान से जुड़ेगा अजमेर : नसीराबाद से देवली स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने की मांग भी पुरानी है. विधानसभा चुनाव में नसीराबाद देवली नेशनल हाईवे का मुद्दा छाया हुआ था. चुनाव के वक्त भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद देवली नेशनल हाईवे को देश में मोदी सरकार बनने पर जल्द स्वीकृत करवाने की बात कही थी. ऐसे में चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पूर्वी राजस्थान से जुड़ने के लिए नेशनल हाईवे के निर्माण की उम्मीद भी प्रबल होती नजर आ रही है.

इनका कहना है : अजमेर भाजपा देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि अजमेर को प्रतिनिधित्व मिला है. भागीरथ चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से संगठन मजबूत होगा. वहीं, अजमेर के विकास को नए पंख लगेंगे. ईआरसीपी, नसीराबाद देवली नेशनल हाईवे, पुष्कर कॉरिडोर, अजमेर कोटा और पुष्कर मेड़ता रेल लाइन के प्रोजेक्ट भी पूरे होंगे.

अजमेर. लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी को दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीतने का पारितोषिक मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री का पद मिला. चौधरी को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया जाना खुद उनके लिए ही नहीं अजमेर लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए भी चौंकाने वाला मोदी सरकार का निर्णय है. इस निर्णय के साथ ही भागीरथ चौधरी भाजपा में जाट नेता के रूप में उभर कर आए हैं. चौधरी के केंद्रीय राज्यमंत्री बनने से अजमेर के विकास को गति मिलेगी. वहीं, भूपेंद्र यादव के केंद्रीय मंत्री बनने से भी अजमेर को विकास की दृष्टि से फायदा होगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी अजमेर के निवासी हैं.

मोदी के मंत्रिमंडल में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को जगह मिलने के साथ ही अजमेर का महत्व भी बढ़ गया है. अजमेर धार्मिक पर्यटन नगरी है, यहां पुष्कर में विश्व का इकलौता ब्रह्मा मंदिर है. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. दोनों प्रमुख धार्मिक स्थल के कारण विश्व पटल में अजमेर की विशिष्ट पहचान है. अजमेर में हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं. लिहाजा अजमेर शहर और पुष्कर की अर्थ व्यवस्था पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवक से जुड़ी हुई है. यही कारण है कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अजमेर में विकास के लिए काफी गुंजाइश है. पर्यटन स्थलों के विकास, प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास, आवागम की सुविधा, पेयजल, सड़क आदि ऐसे मुद्दे हैं, जो चुनाव में तो सुनाई देते हैं, लेकिन बाद में गायब हो जाते हैं.

पढ़ें. OBC का बड़ा चेहरा और राजनीतिक कद ने भूपेंद्र यादव को मोदी कैबिनेट में दिलाई जगह - Modi Cabinet 3

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद अजमेर को विकास की दृष्टि से गति मिलेगी, बल्कि अधूरे विकास कार्य भी पूरे होंगे और जनता की तकलीफें दूर होंगी. अजमेर के विकास में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी सहयोग मिलेगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का अजमेर से गहरा नाता है. यादव अजमेर की कुंदन नगर क्षेत्र के मूल निवासी हैं. अजमेर में उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. ऐसे में अजमेर से उनका लगाव है. लिहाजा अजमेर के विकास में भूपेंद्र यादव भी सहयोगी रहेंगे.

अजमेर को इन विकास कार्यों की उम्मीद : अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद अजमेर के विकास को पर लगेंगे. बात करें भागीरथ चौधरी के गृह किशनगढ़ की तो यह एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी है. विगत एक दशक से यह ग्रेनाइट की भी सबसे बड़ी मंडी के रूप में उभरी है. करोड़ो रुपए का व्यापार यहां होता है. यहां देशभर से ही नहीं विदेशों से भी मार्बल और ग्रेनाइट खरीदने के लिए व्यापारी आते हैं. लिहाजा यूपीए सरकार में यहां किशनगढ़ एयरपोर्ट बनाया गया था. वहीं, दरगाह और पुष्कर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी किशनगढ़ एयरपोर्ट यात्रा की दृष्टि से काफी फायदेमंद है. किशनगढ़ एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग रही है. चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट का अपग्रेडेशन होने की उम्मीद है.

रेल प्रोजेक्ट के पटरी पर आने की उम्मीद : पुष्कर- मेड़ता और अजमेर- कोटा रेल लाइन की मांग डेढ़ दशक पुरानी है. विगत मोदी सरकार में इन रेल प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली थी, लेकिन वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाए. इनके अलावा तीन आरओबी हैं, जो एक दशक से अधूरी पड़ी हैं. इनमें गुलाब बाड़ी, दौराई और सुभाष नगर की अधूरी आरओबी शामिल है. इन तीनों आरओबी के पूरे होने से सवा लाख से भी अधिक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, जोंसगंज रेलवे फाटकों पर भी आरओबी की दरकार है.

पढ़ें. मोदी 3.0 : शेखावत को लगातार तीसरी बार मौका, राजस्थान में ये होंगे बड़े चैलेंज - Modi Cabinet 3

पुष्कर में महाकाल की तर्ज पर बनेगा कॉरिडोर : विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान यह मुद्दा भी काफी चर्चित रहा था. पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र को महाकाल की तर्ज पर विकसित करने और कॉरिडोर बनाने की संभावना भी प्रबल होती नजर आ रही है.

पेयजल समस्या : अजमेर में पेयजल की समस्या काफी पुरानी है. बीसलपुर परियोजना अजमेर के लिए लाइफ लाइन है, लेकिन ईआरसीपी को लेकर मध्य प्रदेश के साथ हुए समझौते के बाद अजमेर को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी मिल पाएगा. ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को गति मिलेगी और अजमेर के वर्षों पुरानी पेयजल की मांग पूरी होने की उम्मीद है.

पूर्वी राजस्थान से जुड़ेगा अजमेर : नसीराबाद से देवली स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने की मांग भी पुरानी है. विधानसभा चुनाव में नसीराबाद देवली नेशनल हाईवे का मुद्दा छाया हुआ था. चुनाव के वक्त भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद देवली नेशनल हाईवे को देश में मोदी सरकार बनने पर जल्द स्वीकृत करवाने की बात कही थी. ऐसे में चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पूर्वी राजस्थान से जुड़ने के लिए नेशनल हाईवे के निर्माण की उम्मीद भी प्रबल होती नजर आ रही है.

इनका कहना है : अजमेर भाजपा देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि अजमेर को प्रतिनिधित्व मिला है. भागीरथ चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से संगठन मजबूत होगा. वहीं, अजमेर के विकास को नए पंख लगेंगे. ईआरसीपी, नसीराबाद देवली नेशनल हाईवे, पुष्कर कॉरिडोर, अजमेर कोटा और पुष्कर मेड़ता रेल लाइन के प्रोजेक्ट भी पूरे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.