लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कृषि विभाग में हो रहे संविदा कर्मचारियों के भर्ती पर सवाल उठाया है. अजय राय ने पत्र के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को प्रदेश में हो रही भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की बात कही है. इसके साथ ही बेरोजगारों के साथ हो रहे छल की लेकर सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है.
अजय राय का पत्र. (ETV Bharat) अजय राय ने अपने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश की कृषि विभाग में आत्मा योजना के अंतर्गत एटीएम और बीटीएम के 175 संविदा कर्मचारियों के पदों पर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, जुपिटर, रामा इन्फोटेक, आविका प्राइवेट लिमिटेड और वंडर पॉइंट कंपनी के माध्यम से भरे जा रहे हैं. इन कंपनियों के टेंडर की समय सीमा पहले ही समाप्त हो चुकी है. इनके स्थान पर नई कंपनियों से टेंडर मांगे गए हैं, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. जिन कंपनियों के टेंडर की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. उनके माध्यम से संविदा के पदों पर भर्ती करना स्पष्ट रूप से बेरोजगारों के साथ अन्याय है और यह भ्रष्टाचार को जन्म देता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. साथ ही इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कर कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- भाजपा 50 मंत्री लगा ले तब भी उपचुनाव में सभी सीटों पर हराएंगे