ETV Bharat / state

गाड़ियों के काफिले संग चलने वाले अजय राय के पास है पुरानी सफारी, पति से ज्यादा पत्नी के पास हैं पैसे - Ajay Rai property details - AJAY RAI PROPERTY DETAILS

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद से उनके और उनकी पत्नी की संपत्ति की चर्चा हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 10:09 AM IST

वाराणसी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कल वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल किया है. अजय राय के द्वारा दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक पिछले लोकसभा 2019 के चुनाव की तुलना में 5 वर्षों में इनकम में कमी आई है, जबकि मुकदमों की संख्या बढ़ गई है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की तरफ से नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में आयकर विवरण में वर्ष 2019-20 में अजय राय ने 7 लाख 16 हजार रुपये दिखाएं हैं. इस बार 2023-24 में 5 लाख 70 हजार 440 रुपये की आय उन्होंने दिखाई है. अपनी पत्नी रीना राय कि वर्ष 2019-20 में आयकर विवरण के दौरान आय 11 लाख 76 हजार 885 रुपये, जबकि 2023- 24 में 8 लाख 54 हजार 680 रुपये की इनकम दिखाई गई है. इस तरह रिटर्न के अनुसार 14,580 रुपये की कमी अजय राय ने अपनी आय में दिखाई है. 53 साल के अजय राय ने अपने आय का स्रोत विधायक पेंशन और पत्नी के आय का स्त्रोत सुधा रियलर्टस प्राइवेट लिमिटेड में सीईओ का पद बताया है.

इसे भी पढ़े-'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार - Lok Sabha Election 2024
अजय राय ने कैश इन हैंड यानी हाथ में नकदी 1,80000 रुपये और पत्नी के कैश इन हैंड और की डिटेल 1,50000 रुपये दिखाई है. राष्ट्रीय बचत योजना, डाक बचत, बीमा पॉलिसियों आदि में कुल 36 लाख 15000 रुपये इन्वेस्टमेंट के साथ ही ढाई लाख के हीरे की अंगूठी, पुरानी टाटा सफारी के साथ गाजीपुर के मालसा गांव में 5.35 एकड़ जमीन की जानकारी भी अजय राय ने अपने शपथ पत्र में दी है. इस जमीन की कीमत 70 लाख रुपये बताई गई है.

वाराणसी के पिशाच मोचन स्थित अपने पैतृक आवास की वर्तमान बाजार कीमत 55 लाख रुपये बताई है. कृषि गैर कृषि वाणिज्यिक भवनवा आवासीय भवन की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये बताई गई है. 1989 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से स्नातक पास कर अजय राय राजनीति में आए. इसके बाद से उन पर कई मुकदमे हैं. इसमें एमपी एमएलए कोर्ट में छह मुकदमे समेत लगभग 12 मामले कोर्ट में विचाराधीन है. इनमें से सात मामलों में अजय राय को जमानत हो चुकी है, जबकि 2019 में एमपी एमएलए कोर्ट में 6 समेत 8 मुकदमे विभिन्न कोर्ट में विचाराधीन थे. इनमें से चार में वह जमानत पर थे.

यह भी पढ़े-मोदी को चुनौती दे रहे अजय राय साइकिल से पहुंचे पर्चा भरने; BJP के ड्रोन इवेंट पर तंज, कहा- झूठ का विकास दिखा रहे - Lok Sabha Election Varanasi

वाराणसी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कल वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल किया है. अजय राय के द्वारा दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक पिछले लोकसभा 2019 के चुनाव की तुलना में 5 वर्षों में इनकम में कमी आई है, जबकि मुकदमों की संख्या बढ़ गई है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की तरफ से नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में आयकर विवरण में वर्ष 2019-20 में अजय राय ने 7 लाख 16 हजार रुपये दिखाएं हैं. इस बार 2023-24 में 5 लाख 70 हजार 440 रुपये की आय उन्होंने दिखाई है. अपनी पत्नी रीना राय कि वर्ष 2019-20 में आयकर विवरण के दौरान आय 11 लाख 76 हजार 885 रुपये, जबकि 2023- 24 में 8 लाख 54 हजार 680 रुपये की इनकम दिखाई गई है. इस तरह रिटर्न के अनुसार 14,580 रुपये की कमी अजय राय ने अपनी आय में दिखाई है. 53 साल के अजय राय ने अपने आय का स्रोत विधायक पेंशन और पत्नी के आय का स्त्रोत सुधा रियलर्टस प्राइवेट लिमिटेड में सीईओ का पद बताया है.

इसे भी पढ़े-'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार - Lok Sabha Election 2024
अजय राय ने कैश इन हैंड यानी हाथ में नकदी 1,80000 रुपये और पत्नी के कैश इन हैंड और की डिटेल 1,50000 रुपये दिखाई है. राष्ट्रीय बचत योजना, डाक बचत, बीमा पॉलिसियों आदि में कुल 36 लाख 15000 रुपये इन्वेस्टमेंट के साथ ही ढाई लाख के हीरे की अंगूठी, पुरानी टाटा सफारी के साथ गाजीपुर के मालसा गांव में 5.35 एकड़ जमीन की जानकारी भी अजय राय ने अपने शपथ पत्र में दी है. इस जमीन की कीमत 70 लाख रुपये बताई गई है.

वाराणसी के पिशाच मोचन स्थित अपने पैतृक आवास की वर्तमान बाजार कीमत 55 लाख रुपये बताई है. कृषि गैर कृषि वाणिज्यिक भवनवा आवासीय भवन की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये बताई गई है. 1989 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से स्नातक पास कर अजय राय राजनीति में आए. इसके बाद से उन पर कई मुकदमे हैं. इसमें एमपी एमएलए कोर्ट में छह मुकदमे समेत लगभग 12 मामले कोर्ट में विचाराधीन है. इनमें से सात मामलों में अजय राय को जमानत हो चुकी है, जबकि 2019 में एमपी एमएलए कोर्ट में 6 समेत 8 मुकदमे विभिन्न कोर्ट में विचाराधीन थे. इनमें से चार में वह जमानत पर थे.

यह भी पढ़े-मोदी को चुनौती दे रहे अजय राय साइकिल से पहुंचे पर्चा भरने; BJP के ड्रोन इवेंट पर तंज, कहा- झूठ का विकास दिखा रहे - Lok Sabha Election Varanasi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.