ETV Bharat / state

मंगेश यादव के परिजनों से मिले अजय राय, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर उठाए सवाल - Ajay Rai meet Mangesh Yadav family

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 5:26 PM IST

अजय राय राहुल गांधी के निर्देश पर सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के घर जौनपुर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की. साथ ही अजय राय मंगेश यादव के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Photo Credit: ETV Bharat)

जौनपुर: जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे. अजय राय यहां राहुल गांधी के निर्देश पर सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही अजय राय मंगेश यादव के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

इस दौरान अजय राय ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताया और कहा कि इसकी सही जांच होनी चाहिए. जांच मंगेश यादव के परिवार के अनुसार होनों चाहिए. अजय राय ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ यूपी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से साथ है.

अजय राय ने कहा कि सीएम योगी जी का साफ तौर पर कहना है कि जो उसके हिसाब से चलेगा वह जिंदा रहेगा. गोरखपुर में भी एक उपाध्याय परिवार के बेटे को मरवाया है. ये अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. योगी जी कह रहे हैं कि हमने डकैत को मारा है, तो क्या डकैती करके अपने घर पर सोएगा. इसकी जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से कराई जाए, जिससे मामला साफ हो. यह पूरी तरह से हत्या है.

अजय राय ने कहा कि जो भी इनके खिलाफ खड़ा हो रहा है. उसकी हत्या कराई जा रही है. इनको लगता है कि भी इनके के खिलाफ खड़ा हो, उसकी हत्या कर दो.

अयज राय ने कहा कि प्रदेश में जितने भी अपराधी हैं, वह सब इस समय भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंत्री बने हुए हैं. सरकार की तरफ से दबाव बनाकर अधिकारियों से काम करवाया जा रहा है. जिस एसटीएफ के अधिकारी ने मंगेश यादव की एनकाउंटर किया उसकी पत्नी को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है. सरकार पूरी तरीके से अपनी मनमानी कर रही है.

बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स शॉप पर दिनदहाड़े डकैती हुई थी. बदमाश डेढ़ करोड़ का सोना लूट ले गए थे. इस मामले में STF ने मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था, जबकि 3 लुटेरों का हाफ एनकाउंटर किया था.

यह भी पढ़ें: मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बसपा मुखिया मायावती बोलीं - सपा भाजपा चोर- चोर मौसेरे भाई की तरह

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर लूटकांड: मंगेश यादव के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, मास्टमाइंड विपिन बोला- पुलिस कर सकती है मेरा एनकाउंटर




जौनपुर: जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे. अजय राय यहां राहुल गांधी के निर्देश पर सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही अजय राय मंगेश यादव के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

इस दौरान अजय राय ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताया और कहा कि इसकी सही जांच होनी चाहिए. जांच मंगेश यादव के परिवार के अनुसार होनों चाहिए. अजय राय ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ यूपी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से साथ है.

अजय राय ने कहा कि सीएम योगी जी का साफ तौर पर कहना है कि जो उसके हिसाब से चलेगा वह जिंदा रहेगा. गोरखपुर में भी एक उपाध्याय परिवार के बेटे को मरवाया है. ये अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. योगी जी कह रहे हैं कि हमने डकैत को मारा है, तो क्या डकैती करके अपने घर पर सोएगा. इसकी जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से कराई जाए, जिससे मामला साफ हो. यह पूरी तरह से हत्या है.

अजय राय ने कहा कि जो भी इनके खिलाफ खड़ा हो रहा है. उसकी हत्या कराई जा रही है. इनको लगता है कि भी इनके के खिलाफ खड़ा हो, उसकी हत्या कर दो.

अयज राय ने कहा कि प्रदेश में जितने भी अपराधी हैं, वह सब इस समय भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंत्री बने हुए हैं. सरकार की तरफ से दबाव बनाकर अधिकारियों से काम करवाया जा रहा है. जिस एसटीएफ के अधिकारी ने मंगेश यादव की एनकाउंटर किया उसकी पत्नी को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है. सरकार पूरी तरीके से अपनी मनमानी कर रही है.

बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स शॉप पर दिनदहाड़े डकैती हुई थी. बदमाश डेढ़ करोड़ का सोना लूट ले गए थे. इस मामले में STF ने मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था, जबकि 3 लुटेरों का हाफ एनकाउंटर किया था.

यह भी पढ़ें: मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बसपा मुखिया मायावती बोलीं - सपा भाजपा चोर- चोर मौसेरे भाई की तरह

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर लूटकांड: मंगेश यादव के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, मास्टमाइंड विपिन बोला- पुलिस कर सकती है मेरा एनकाउंटर




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.