दुर्ग : छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान अजय चंद्राकर ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान दिया. इसके अलावा रायगढ़ के पुसौर में हुए सामूहिक दुष्कर्म पर भी अजय चंद्राकर ने नाराजगी जाहिर की. वहीं छत्तीसगढ़ में आगामी अमित शाह के दौरे और नक्सलवाद के प्लान को लेकर बनाई जा रही रणनीति पर भी अजय चंद्राकर ने अपनी बात रखी.
मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार : कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अजय चंद्राकर इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के जिम्मे डाल दी.
''मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. मुख्यमंत्री को ही पता है कि कब इसका विस्तार होगा.इसलिए वही इस बात को अच्छे से बता पाएंगे कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा.''- अजय चंद्राकर, बीजेपी विधायक
रायगढ़ दुष्कर्म पर जताया गुस्सा : वहीं रायगढ़ दुष्कर्म मामले में अजय चंद्राकर ने कहा कि दुष्कर्म जहां होता है वो गलत है. दुष्कर्म करने वाले पर जो अधिकतम कार्रवाई होती है वो होनी चाहिए. वहीं छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध और नक्सलवाद को लेकर भी अजय चंद्राकर ने बयान दिया.अजय चंद्राकर ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाया जाएगा. नक्सलवाद तीन साल में खत्म करने का हमारा वादा है. वह हम करके रहेंगे.
इस दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में 20 अगस्त को उच्च न्यायालय का फैसला आया है. शराब घोटाले में जितने भी लोगों ने याचिका लगाई थी. वह सब उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी. संगठित गिरोह तरीके से छत्तीसगढ़ के खजाने को यह सब लोग मिलकर चूना लगा रहे थे. अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या कहेंगे.