ETV Bharat / state

अजय चंद्राकर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, काम्प्लेक्स निर्माण पर गरमाई राजनीति - KURUD COMPLEX CONTROVERSY

धमतरी जिले के कुरूद में काम्प्लेक्स निर्माण के विरोध में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Ajay Chandrakar against bjp govt
अजय चंद्राकर ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 8:42 PM IST

धमतरी : जिले के कुरूद नगर पंचायत में नगरीय निकाय चुनाव के पहले राजनीति तेज हो गई है. कुरूद विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने नगर पंचायत में कॉम्प्लेक्स निर्माण के विरोध में अपने ही सरकार के खिलाफ मौन व्रत प्रदर्शन का ऐलान कर दिया. हालांकि, इस ऐलान के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने अपना यह प्रदर्शन स्थगित कर दिया.

अजय ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल मोर्चा : कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इस मामले को लेकर अपनी पूरी बात रखी. विधायक अजय चंद्राकर ने वृंदावन चौपाटी के स्थान पर निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है और इसे डकैती करार दिया. अजय चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना मौन प्रदर्शन का इरादा बदल दिया है.

कुरूद में काम्प्लेक्स निर्माण पर गरमाई राजनीति (ETV Bharat)

कुरूद में हम डकैती नहीं होने देंगे. यह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की बात नहीं है. स्थानीय मुद्दों को जनता तक ले जाना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को अपना यह काम करना ही होता है, इसलिए इस तरह का निर्णय लिया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस फैसले को स्थगित किया गया है. : अजय चंद्राकर, विधायक, कुरूद विधानसभा

तपन चंद्राकर का अजय चंद्राकर पर पलटलार : इस मामले में कुरूद नगर पंचायत के मौजूदा अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने भी डकैती के आरोपों पर पलटवार किया है. तपन चंद्राकर ने कहा कि नगर पंचायत में जब भाजपा सत्ता में थी, उस समय जो धांधलियां हुई है, उनका पूरा काला चिट्ठा वह कभी भी पेश कर सकते हैं.

अजय चंद्राकर की सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है, इसी से वह बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में वह अपनी सरकार के खिलाफ पहले प्रदर्शन का ऐलान करते हैं, फिर उन्हें स्थगित करना पड़ता है. : तपन चंद्राकर, अध्यक्ष, कुरूद नगर पंचायत

पिछले बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और वर्तमान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के इस कदम से बीजेपी में खलबली मच गई थी. डैमेड कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद खुद अजय चंद्राकर ने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया. लेकिन अब इस मद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. अब देखना होगा इस राजनीतिक विवाद का अगला दृश्य क्या निकलकर सामने आता है.

कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने छुए सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल के पैर, नामांकन से पहले लिया आशीर्वाद
बच्चा बेचो और किश्त पटाओ, कर्ज के मकड़जाल में उलझे ग्रामीणों का दर्द, लगाए ये गंभीर आरोप
15 दिवस के भीतर नहीं मिला पट्टा तो...डौंडीलोहारा के वार्ड वासियों ने दिया अल्टीमेटम

धमतरी : जिले के कुरूद नगर पंचायत में नगरीय निकाय चुनाव के पहले राजनीति तेज हो गई है. कुरूद विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने नगर पंचायत में कॉम्प्लेक्स निर्माण के विरोध में अपने ही सरकार के खिलाफ मौन व्रत प्रदर्शन का ऐलान कर दिया. हालांकि, इस ऐलान के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने अपना यह प्रदर्शन स्थगित कर दिया.

अजय ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल मोर्चा : कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इस मामले को लेकर अपनी पूरी बात रखी. विधायक अजय चंद्राकर ने वृंदावन चौपाटी के स्थान पर निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है और इसे डकैती करार दिया. अजय चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना मौन प्रदर्शन का इरादा बदल दिया है.

कुरूद में काम्प्लेक्स निर्माण पर गरमाई राजनीति (ETV Bharat)

कुरूद में हम डकैती नहीं होने देंगे. यह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की बात नहीं है. स्थानीय मुद्दों को जनता तक ले जाना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को अपना यह काम करना ही होता है, इसलिए इस तरह का निर्णय लिया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस फैसले को स्थगित किया गया है. : अजय चंद्राकर, विधायक, कुरूद विधानसभा

तपन चंद्राकर का अजय चंद्राकर पर पलटलार : इस मामले में कुरूद नगर पंचायत के मौजूदा अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने भी डकैती के आरोपों पर पलटवार किया है. तपन चंद्राकर ने कहा कि नगर पंचायत में जब भाजपा सत्ता में थी, उस समय जो धांधलियां हुई है, उनका पूरा काला चिट्ठा वह कभी भी पेश कर सकते हैं.

अजय चंद्राकर की सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है, इसी से वह बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में वह अपनी सरकार के खिलाफ पहले प्रदर्शन का ऐलान करते हैं, फिर उन्हें स्थगित करना पड़ता है. : तपन चंद्राकर, अध्यक्ष, कुरूद नगर पंचायत

पिछले बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और वर्तमान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के इस कदम से बीजेपी में खलबली मच गई थी. डैमेड कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद खुद अजय चंद्राकर ने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया. लेकिन अब इस मद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. अब देखना होगा इस राजनीतिक विवाद का अगला दृश्य क्या निकलकर सामने आता है.

कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने छुए सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल के पैर, नामांकन से पहले लिया आशीर्वाद
बच्चा बेचो और किश्त पटाओ, कर्ज के मकड़जाल में उलझे ग्रामीणों का दर्द, लगाए ये गंभीर आरोप
15 दिवस के भीतर नहीं मिला पट्टा तो...डौंडीलोहारा के वार्ड वासियों ने दिया अल्टीमेटम
Last Updated : Oct 23, 2024, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.