ETV Bharat / state

ढाका से 199 पैसेंजर्स को लेकर दिल्ली आया एयर इंडिया का स्पेशल विमान, यात्री बोले- सामान्य हो रहे हालात - Air India operat flight FROM DHAKA - AIR INDIA OPERAT FLIGHT FROM DHAKA

AIR PASSENGERS OF BANGLDESH REACHED INDIA :बांग्लादेश में चल रही अशांति के बीच, एयर इंडिया ने मंगलवार देर रात (6 अगस्त) ढाका से दिल्ली के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की जो बुधवार सुबह दिल्ली पहुंची. 199 यात्रियों और 6 शिशुओं को लेकर दिल्ली पहुंचे विमान के यात्रियों ने बताया कि बांग्लादेश में अब हालात समान्य हो रहे है और भारतीयों को वहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.

बांग्लादेश से एयर इंडिया ने संचालित की विमान सेवा
बांग्लादेश से एयर इंडिया ने संचालित की विमान सेवा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अशांति के बीच, एयर इंडिया ने कल देर रात (6 अगस्त) ढाका से दिल्ली के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की. सूत्रों के अनुसार, यह उड़ान आज सुबह (7 अगस्त) 199 यात्रियों और 6 शिशुओं के साथ दिल्ली पहुंची. एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, "कल देर रात ढाका हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद एयर इंडिया ने अल्प सूचना पर एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की. इसने ढाका से दिल्ली के लिए 199 यात्रियों और 6 शिशुओं को लायाा गया और आज सुबह दिल्ली में उतरा.

Air India बुधवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी 2 दैनिक उड़ानें संचालित करेगी. मंगलवार शाम को, एयर इंडिया ने कहा कि वह दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर पर अपनी शाम की उड़ानें AI237/238 संचालित करेगी.वहीं इस विमान से दिल्ली पहुंचे यात्रियों से बात की गई तो ज्यादातर यात्रियों ने बांग्लादेश में अब हालात समान्य होने की बात कही. कहा 5 अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वहां हालात समान्य हो रहे है.

बता दें कि बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है. 5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग करने वाले छात्रों द्वारा मुख्य रूप से किए गए विरोध प्रदर्शन, सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए देश की संसद को भंग करने की घोषणा की.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जॉयनल आबेदीन ने यह घोषणा की. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख की नियुक्ति के बारे में निर्णय राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक में लिया गया.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की तीनों सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर राष्ट्रीय संसद को भंग कर दिया गया. इसमें आगे कहा गया है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा, शेख हसीना और उनकी बहन को गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेजे भारत

बयान में कहा गया है कि 1 जुलाई से 5 अगस्त तक छात्र आंदोलन और विभिन्न मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिनमें से कई को पहले ही रिहा किया जा चुका है. सोमवार को एक बयान में राष्ट्रपति की प्रेस टीम ने कहा कि शहाबुद्दीन की अगुवाई में हुई बैठक में खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का "सर्वसम्मति से फैसला" लिया गया. राष्ट्रपति के बयान में कहा गया कि बैठक में छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा करने का भी फैसला किया गया है

ये भी पढ़ें : जानिए कौन हैं बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान? जिनका चीन से करीबी संबंध

नई दिल्ली : बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अशांति के बीच, एयर इंडिया ने कल देर रात (6 अगस्त) ढाका से दिल्ली के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की. सूत्रों के अनुसार, यह उड़ान आज सुबह (7 अगस्त) 199 यात्रियों और 6 शिशुओं के साथ दिल्ली पहुंची. एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, "कल देर रात ढाका हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद एयर इंडिया ने अल्प सूचना पर एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की. इसने ढाका से दिल्ली के लिए 199 यात्रियों और 6 शिशुओं को लायाा गया और आज सुबह दिल्ली में उतरा.

Air India बुधवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी 2 दैनिक उड़ानें संचालित करेगी. मंगलवार शाम को, एयर इंडिया ने कहा कि वह दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर पर अपनी शाम की उड़ानें AI237/238 संचालित करेगी.वहीं इस विमान से दिल्ली पहुंचे यात्रियों से बात की गई तो ज्यादातर यात्रियों ने बांग्लादेश में अब हालात समान्य होने की बात कही. कहा 5 अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वहां हालात समान्य हो रहे है.

बता दें कि बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है. 5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग करने वाले छात्रों द्वारा मुख्य रूप से किए गए विरोध प्रदर्शन, सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए देश की संसद को भंग करने की घोषणा की.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जॉयनल आबेदीन ने यह घोषणा की. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख की नियुक्ति के बारे में निर्णय राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक में लिया गया.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की तीनों सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर राष्ट्रीय संसद को भंग कर दिया गया. इसमें आगे कहा गया है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा, शेख हसीना और उनकी बहन को गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेजे भारत

बयान में कहा गया है कि 1 जुलाई से 5 अगस्त तक छात्र आंदोलन और विभिन्न मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिनमें से कई को पहले ही रिहा किया जा चुका है. सोमवार को एक बयान में राष्ट्रपति की प्रेस टीम ने कहा कि शहाबुद्दीन की अगुवाई में हुई बैठक में खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का "सर्वसम्मति से फैसला" लिया गया. राष्ट्रपति के बयान में कहा गया कि बैठक में छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा करने का भी फैसला किया गया है

ये भी पढ़ें : जानिए कौन हैं बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान? जिनका चीन से करीबी संबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.