लखनऊ: पुणे से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट जो सोमवार को शाम 7:30 बजे आनी थी, अचानक काफी दूर उड़ान भरने के बाद वापस लौट गई. विमान में सवार सभी यात्रियों को जैसे ही जानकारी मिली कि उनका विमान डायवर्ट कर पुणे एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है, यात्री काफी परेशान हो गए. वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर पुणे से आने वाले यात्रियों को रिसीव करने वाले लोग भी काफी परेशान दिखे. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिजनों की जानकारी के लिए एयरलाइंस अधिकारियों से संपर्क किया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या i5330 जो कि सोमवार की शाम 19:30 बजे पुणे से लखनऊ पहुंचनी थी. अपने निर्धारित समय पर पुणे से लखनऊ के लिए उड़ान भरी लेकिन, बीच रास्ते में ही विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वापस पुणे लैंडिंग करनी पड़ी. एयरलाइंस के क्रू मेंबरों द्वारा यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को दोबारा पुणे एयरपोर्ट पर ले जाया जा रहा है.
इस बात की जानकारी होते ही यात्री काफी परेशान हो गए. फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को पुणे एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड कराया गया. इस विमान में लगभग 160 यात्री सवार थे. वहीं यात्रियों को रिसीव करने पहुंचे उनके परिजन लखनऊ एयरपोर्ट पर एयरलाइन अधिकारियों से अपने परिजनों के बारे में पूछताछ करते रहे.
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एयर इंडिया एक्सप्रेस से पूछा कि उनके परिजन पुणे से लखनऊ आ रहे थे, अचानक उनकी फ्लाइट वापस पुणे चली गई. आगे की अपडेट उन्हें नहीं मिल पा रही, जिससे वह लोग काफी परेशान हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को आने जाने वाली कई उड़ाने अपने निर्धारित समय से विलंबित भी रहीं. लखनऊ से किशनगढ़ जाने वाली स्टार एयर की उड़ान संख्या S5223 तथा किशनगढ़ से लखनऊ आने वाली स्टार एयर की उड़ान संख्या S5222 कैंसिल रही.
ये भी पढ़ेंः माइक्रोसॉफ्ट की गड़बड़ी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर भी मुसीबत बढ़ाई; 1:30 बजे की फ्लाइट, 3:30 बजे उड़ी