ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुआ एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू, यूपी में सड़क हादसे में हुई ​थी मौत - AirForce Jawan last rites

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 6:16 PM IST

बाड़मेर के माडपुरा बरवाला गांव में एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू को अं​तिम विदाई दी गई. एयरफोर्स जवान की उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

AirForce Jawan last rites in Barmer
पंचतत्व में विलीन हुआ एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू, (ETV Bharat Barmer)
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जवान की अंत्येष्टि में कही ये बात (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. असम से छुट्टी पर अपने गांव आ रहे एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू की सड़क हादसे में रविवार शाम को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मौत हो गई थी. मंगलवार को जवान श्रवण भांभू की पार्थिव देह पैतृक गांव माडपुरा बरवाला पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया. एयरफोर्स के अधिकारियों ने सैन्य सम्मान से पार्थिव शरीर पहुंचाया और तिरंगा सौंपा.

जवान के अंतिम दर्शन करने बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, भाजपा नेता दीपक कडवासरा सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे. यहां पर सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले एयरफोर्स जवानों ने वीर जवान श्रवण भांभू को गार्ड ऑफ ऑनर देकर हवाई फायर कर अंतिम सलामी दी. एयरफोर्स के अधिकारी, जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक श्रवण तेरा नाम रहेगा, वीर श्रवण अमर के नारे गूंजते रहे. एयरफोर्स जवान की अंतिम यात्रा में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.

पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बता दें कि जवान श्रवण भांभू (32) का 5 साल पहले चयन हुआ था. वह असम के तेजपुर में एयरफोर्स में तैनात थे. वे सीपीएल (कॉर्पोरल) के पद पर थे. वहीं दो दिन पहले वह अपनी पत्नी-बेटे और बैचमेट के साथ कार में सवार होकर असम से छुट्टी पर अपने गांव बाड़मेर आ रहे थे. इस दौरान रविवार शाम को उत्तरप्रदेश, गोरखपुर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू की मौत हो गई. वे छुट्‌टी लेकर पत्नी ममता (28), बेटे युवराज (4) व सीकर निवासी बैचमेट अजय महला के साथ आ रहे थे.

पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुआ झुंझुनू का लाल, नासिक में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हुआ था निधन

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू छुट्टी पर गांव आ रहे थे. बीच रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था. जिससे उनका निधन हो गया जबकि उनकी पत्नी और बेटा घायल हुए हैं. जिनका एयरफोर्स के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. बेनीवाल ने कहा कि यह दुःखद घटना है. उन्होंने कहा कि जो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि यह दु:खद घटना है. होनी को कोई नहीं टाल सकता. ईश्वर परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जवान की अंत्येष्टि में कही ये बात (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. असम से छुट्टी पर अपने गांव आ रहे एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू की सड़क हादसे में रविवार शाम को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मौत हो गई थी. मंगलवार को जवान श्रवण भांभू की पार्थिव देह पैतृक गांव माडपुरा बरवाला पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया. एयरफोर्स के अधिकारियों ने सैन्य सम्मान से पार्थिव शरीर पहुंचाया और तिरंगा सौंपा.

जवान के अंतिम दर्शन करने बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, भाजपा नेता दीपक कडवासरा सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे. यहां पर सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले एयरफोर्स जवानों ने वीर जवान श्रवण भांभू को गार्ड ऑफ ऑनर देकर हवाई फायर कर अंतिम सलामी दी. एयरफोर्स के अधिकारी, जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक श्रवण तेरा नाम रहेगा, वीर श्रवण अमर के नारे गूंजते रहे. एयरफोर्स जवान की अंतिम यात्रा में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.

पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बता दें कि जवान श्रवण भांभू (32) का 5 साल पहले चयन हुआ था. वह असम के तेजपुर में एयरफोर्स में तैनात थे. वे सीपीएल (कॉर्पोरल) के पद पर थे. वहीं दो दिन पहले वह अपनी पत्नी-बेटे और बैचमेट के साथ कार में सवार होकर असम से छुट्टी पर अपने गांव बाड़मेर आ रहे थे. इस दौरान रविवार शाम को उत्तरप्रदेश, गोरखपुर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू की मौत हो गई. वे छुट्‌टी लेकर पत्नी ममता (28), बेटे युवराज (4) व सीकर निवासी बैचमेट अजय महला के साथ आ रहे थे.

पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुआ झुंझुनू का लाल, नासिक में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हुआ था निधन

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि एयरफोर्स जवान श्रवण भांभू छुट्टी पर गांव आ रहे थे. बीच रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था. जिससे उनका निधन हो गया जबकि उनकी पत्नी और बेटा घायल हुए हैं. जिनका एयरफोर्स के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. बेनीवाल ने कहा कि यह दुःखद घटना है. उन्होंने कहा कि जो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि यह दु:खद घटना है. होनी को कोई नहीं टाल सकता. ईश्वर परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

Last Updated : Jun 18, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.