नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गाजियाबाद में 750 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. कार्यक्रम में शामिल तकरीबन 6000 युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए. वहीं, रोजगार मेले में करीब 15,000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 357 करोड़ रुपए का ऋण के चेक वितरित किए.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 साल पहले गाजियाबाद में गंदगी का अंबार रहता था. अराजकता थी. गुंडा टैक्स वसूला जाता था. यहां पर माफिया की समानांतर सरकारी चलती थी. आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बन चुका है. गाजियाबाद के रैपिड रेल, 12 लेन का एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट मौजूद है. प्रदेश सरकार गाजियाबाद में एआईआईएमएस, दिल्ली के एक सैटलाइट सेंटर की तैयारी करने जा रही है. दिल्ली एम्स की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में मिल सकेंगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है.
इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को बताया भस्मासुर जैसाः सीएम योगी ने कहा कि यूपी में दो लड़कों (राहुल गांधी-अखिलेश यादव) की जोड़ी गुमराह करने के लिए आई है. इन लोगों को जब भी जनता जनार्दन ने शक्ति दी है, इन्होंने उस शक्ति का दुरुपयोग किया है. ठीक वैसे ही जैसे किसी कालखंड में भस्मासुर ने किया था. प्रदेश की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी और अराजकता चरम पर थी. प्रदेश में हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था. सपा नेताओं पर निशाना चाहते हुए योगी ने कहा कि अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्य को यह माफिया बोलते हैं.
अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांट रहे विपक्षी दलः विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल अपने स्वार्थ के लिए समाज को बाटेंगे. जाति के नाम पर आपस में लड़ाने का काम करेंगे. बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं. इन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से हैं. समाजवादी पार्टी इन दरिंदों का आज एक गैंग बन चुका है. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार समाजवादी पार्टी कैसे मॉडल को पूरी तरह से ध्वस्त करेगी.
नए उत्तर प्रदेश में बेटी सुरक्षित है और व्यापारी का है सम्मानः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं. नए उत्तर प्रदेश में बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारी का भी सम्मान है. युवाओं के लिए रोजगार है. यदि किसी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया तो उसके भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है.
ये भी पढ़ें : सपा सरकार में UP में दंगे होते थे, योगी के सत्ता संभालने के बाद ना दंगा हुआ न कर्फ्यू लगा: ओम प्रकाश राजभर
यूपी सरकार युवाओं के लिए ला रही जल्द नई योजनाः सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए जल्द नई योजना लेकर आ रही है. अगले कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा. ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. ऋण के माध्यम से युवा अपना उद्यम स्थापित कर सकेगा.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, नई सर्किल रेट लागू, जानें कौन इलाका सबसे सस्ता और महंगा