मुजफ्फरपुर: नागालैंड के दीमापुर से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में एके 47 समेत अन्य अत्याधुनिक और छोटे हथियारों को सप्लाई करने वाले गैरेज संचालक अहमद अंसारी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वह उत्तर बिहार के कई तस्कर को हथियार सप्लाई करता था. हालांकि पूछताछ से पहले ही उसने अपने मोबाइल से सारे कॉर्टेक्ट व व्हाटसअप चैट डिलिट कर दिया है.
गिरफ्तारी से पहले डिलिट किया चैट: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के हत्थे चढ़े जैतपुर पौखरैरा के विकास के साथ भी किये गये चैट को उसने गिरफ्तारी से पहले ही डिलिट कर दिया. हालांकि पुलिस मोबाइल कंपनी से बातचीत कर चैट को रिकवर करने का प्रयास कर रही है. चैट के रिकवर होने के बाद यह पता चल पायेगा कि उसने विकास के अलावा और किसे एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार की सप्लाई की थी.
मोबाइल में दर्ज नंबरों की बनायी सूची: गैराज संचालक के मोबाइल में दर्ज मोबाइल नंबर की पुलिस ने सूची बनायी है. पुलिस एक-एक नंबर से संपर्क कर उसकी छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैराज संचालक काफी शातिर है. पुलिस से बचने के लिए मोबाइल से सारे साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया है. उसने पहले कभी मुजफ्फरपुर में एके-47 या कोई अत्याधुनिक हथियार भेजी है या नहीं, इसके बारे में भी पूछताछ की गयी है. पूछताछ पूरी होने के बाद फकुली पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजेगी.
विकास के जरिए अहमद तक पहुंची पुलिस: बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की विशेष टीम ने बीते सात मई को स्टेशन रोड में छापेमारी करके प्रतिबंधित हथियार एके 47 का बट और लेंस बरामद किया था. मौके से हथियार तस्कर विकास और सत्यम को दबोचा गया था. उनकी निशानदेही पर फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली गांव में छापेमारी करके मुखिया पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश को दबोचा गया था.
47 लाख रुपये में खरीदा: उसके निशानदेही पर घर के पास ही श्मशान स्थल के पास से एके-47 बिना बट लगा बरामद किया गया था. वहीं, दोनों तस्कर के पास से बरामद बट व लेंस को फिट किया गया तो एके-47 में फिट हो गया. पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में विकास ने बताया था कि वह दीमापुर में रहने वाले गैराज संचालक अहमद अंसारी से एके 47 लाख रुपये में खरीद कर लाया था.
तलाक के दौरान हुई दोस्ती: अहमद अंसारी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है. जिला पुलिस ने गोपालगंज पुलिस से संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास पता कर रही है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि विकास व अहमद अंसारी का परिचय एक केस के दौरान हुआ था.
कई बिंदु पर पूछताछ जारी: दरअसल अहमद अंसारी तलाक का केस लड़ रहा है. इसी सिलसिले में दोनों में बाद में दोस्ती हो गयी थी. उससे जिला पुलिस की विशेष टीम, बिहार एसटीएफ की टीम अलग- अलग पूछताछ करने में जुटी थी. आर्म्स सप्लायर अहमद अंसारी ने मुजफ्फरपुर समेत बिहार के किन-किन जिलों में कितने अत्याधुनिक हथियार भेजी है, इस बिंदु पर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़े- नागालैंड से एके-47 भेजने वाला गैरेज संचालक गिरफ्तार, विशेष टीम दीमापुर रवाना - Criminal Arrested By Police