लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को लोकभवन में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अरहर दाल की कीमत 100 रुपए से अधिक नहीं है. इतना ही नहीं दाल की कीमत बताने के बाद कृषि मंत्री जोर जोर से हंसने लगे. वहीं कृषि मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से तंज कसा गया है.
लोक भवन में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कहीं भी ₹100 से ज्यादा दाल का दाम नहीं है तो बगल में बैठे कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने उन्हें कुछ बताने का प्रयास किया. फिर दोनों मंत्री हंसने लगे. पत्रकारों ने लगे हाथ मंत्री जी से पूछ लिया कि कहां है ₹100 किलो अरहर की दाल, जरा बता दीजिए हम भी ले आएं तो दोनो मंत्री हंसी ठिठोली करने लगे.
हकीकत यही है कि मंत्रियों को जमीनी स्तर से कोई मतलब ही नहीं बचा है. यही वजह है कि वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. महंगाई का आलम यह है कि आम आदमी की थाली से दाल गायब है. अरहर की दाल डेढ़ सौ रुपए से लेकर 170 रुपए तक बाजार में है. कहीं भी ₹100 में दाल मिल ही नहीं रही है फिर भी कृषि मंत्री को लगता है कि दाल ₹100 से ज्यादा कहीं है ही नहीं.
लोकसभा नतीजों ने इन लोगों को आंटे तेल का भाव तो बता दिया। अगले विधानसभा चुनाव के नतीजे इनको दाल का भाव भी बता देंगे। pic.twitter.com/c4NOWZzJpA
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 9, 2024