ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कृषि और बागवानी ऑन टाइम क्वालिटी प्रोडक्शन के लिए जारी हुआ कैलेंडर, जानें क्या होंगे फायदे

Agriculture Minister Ganesh Joshi देहरादून में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में विभिन्न औद्यानिक निवेशों की गुणवत्ता युक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर जारी किया है. इसके जरिए किसानों को पौधे, बीज और पेस्टीसाइड्स समय पर उपलब्ध होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 8:15 PM IST

बागवानी ऑन टाइम क्वालिटी प्रोडक्शन के लिए जारी हुआ कैलेंडर

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पिछले महीने हुई कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को एनुअल प्रोग्राम को लेकर कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में उद्यान विभाग द्वारा तैयार विभिन्न औद्यानिक निवेशों की गुणवत्ता युक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर का अनावरण किया है. साथ ही अधिकारियों को कैलेंडर के अनुरूप कार्य करने और ब्लॉक स्तर तक कैलेंडर का होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

औद्यानिक निवेशों की गुणवत्तायुक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस वार्षिक कार्य समय सारिणी (वार्षिक कार्य कैलेंडर) के अनावरण के बाद किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त निवेशों की आपूर्ति की जा सकेगी. जिससे प्रदेश में औद्यानिकी के विकास के साथ-साथ कृषकों की आय में गुणात्मक वृद्धि में भी सहयोग प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि बीज किसानों की आत्मा होती है, किसानों को पौधे, बीज और पेस्टीसाइड्स समय पर उपलब्ध हों, इसके लिए यह वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. निश्चित तौर पर इससे किसानों को बीज, पौध, खाद और दवाइयां समय पर उपलब्ध होंगी.

कृषि मंत्री ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद: गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरे भारत के साथ-साथ उत्तराखंड में भी औद्यानिकी को बढ़ावा देते हुए कृषकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में काश्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किए गए हैं. साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत देय राजसहायता की धनराशि में भी वृद्धि की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

बागवानी ऑन टाइम क्वालिटी प्रोडक्शन के लिए जारी हुआ कैलेंडर

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पिछले महीने हुई कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को एनुअल प्रोग्राम को लेकर कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में उद्यान विभाग द्वारा तैयार विभिन्न औद्यानिक निवेशों की गुणवत्ता युक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर का अनावरण किया है. साथ ही अधिकारियों को कैलेंडर के अनुरूप कार्य करने और ब्लॉक स्तर तक कैलेंडर का होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

औद्यानिक निवेशों की गुणवत्तायुक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस वार्षिक कार्य समय सारिणी (वार्षिक कार्य कैलेंडर) के अनावरण के बाद किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त निवेशों की आपूर्ति की जा सकेगी. जिससे प्रदेश में औद्यानिकी के विकास के साथ-साथ कृषकों की आय में गुणात्मक वृद्धि में भी सहयोग प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि बीज किसानों की आत्मा होती है, किसानों को पौधे, बीज और पेस्टीसाइड्स समय पर उपलब्ध हों, इसके लिए यह वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. निश्चित तौर पर इससे किसानों को बीज, पौध, खाद और दवाइयां समय पर उपलब्ध होंगी.

कृषि मंत्री ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद: गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरे भारत के साथ-साथ उत्तराखंड में भी औद्यानिकी को बढ़ावा देते हुए कृषकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में काश्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किए गए हैं. साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत देय राजसहायता की धनराशि में भी वृद्धि की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 13, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.