दुमकाः झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर भाजपा भ्रम फैला रही है. दीपिका पांडे सिंह गुरुवार को एक केस के सिलसिले में दुमका कोर्ट आई थीं. यहां उन्होंने से मीडिया से बातचीत के दौरान ये बाते कहीं. इसके बाद मंत्री ने पशु अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया.
कोर्ट परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने आगे कहा कि घुसपैठ के मुद्दे पर जिस तरह से लगातार बीजेपी का बयान आ रहा है. यहां भाजपा वालों से यह सवाल करना चाहिए कि झारखंड राज्य की सीमा न रेल मार्ग से न जल मार्ग से किसी भी देश से नहीं मिलती है. ऐसे में दूसरे राज्य के रास्ते अगर कोई घुस रहा है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. इसपर जवाब गृहमंत्री अमित शाह को देनी चाहिए. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही है पहले हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दे पर लड़ाया और अब आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए इस तरह की मुद्दों को लाकर भटकना चाहती है. वे जनहित की मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहते.
जनता की अदालत में एक बार फिर गठबंधन के पक्ष में आएगा फैसला
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन की सरकार ने सभी के लिए काम किया गया है. योजनाओं को धरातल पर उतारा है. इससे गठबंधन की सरकार को मजबूती मिली है. आने वाले समय मे यहां की जनता कहमलोगों के पक्ष में खड़ी होगी और आने वाले चुनाव में जो हम जनता की अदालत में जाएंगे उसमें हमारे पक्ष में फैसला आएगा.
लाभुकों के बीच ट्रेक्टर और पम्प सेट का वितरण
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने गुरुवार को दुमका में लाभुकों के बीच पंप सेट, मिनी ट्रेक्टर सहित महिलाओं के बीच चक्की का वितरण किया. साथ ही पशु अस्पताल में आयोजित पशु मेला में लाभुक के बीच गाय का वितरण किया. इसके अलावा रेफरल पशु अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल को अच्छे से सुचारू करने का निर्देश दिया. मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सरकार किसान पशुपालक के लिए कई योजनाएं चला रही है. पशुपालक को सशक्त करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचा रही है. सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सालय का कैबिनेट से पास किया गया, जिसमें पशुपालक के घर जाकर पशुओं का इलाज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर...सरकार ने कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम - AgriSure Agritech Startups