आगरा : ताज महोत्सव में शनिवार को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने जोरदार प्रस्तुति दी. एक से एक हिट्स गाने दर्शकों को सुनाए. लोगों की भीड़ देखकर गुरु रंधावा ने अपनी जैकेट हवा में उछाली तो उसे लेने के लिए दर्शक आपस में ही भिड़ गए. बेकाबू भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की. बाद में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
आगरा के शिल्पग्राम में हर साल लगने वाले परंपरागत ताज महोत्सव में शनिवार रात को जमकर धमाल मचा. हिंदी और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस दी. उनके गीत तू निकले पटोला बनके और डांस मेरी रानी पर भीड़ बेकाबू हो गई. दर्शकों को भारी भीड़ देखकर गुरु रंधावा भी अपने रंग में आ गए. उन्होंने अपनी जैकेट निकालकर हवा में घुमाई और दर्शकों की तरफ फेंक दी. इसे लेने के लिए दर्शक आपस मे भिड़ गए.
गुरु रंधावा ने हिंदी और पंजाबी दोनो तरह के गाने प्रस्तुत किए. गुरु रंधावा की एक झलक पाने को भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. लोगों ने सोफे, कुर्सियां और बेरिकेड्स तक तोड़ डाले. गुरु रंधावा की सुरक्षा के लिए स्टेज तक पुलिस की तैनाती की गई थी.
गुरु रंधावा की परफॉर्मेंस से पहले डिवोशनल सिंगर स्वाति मिश्रा ने लोगों को भजन सुनाए. उन्होंने अपना सबसे ज्यादा हिट्स होने वाला भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे भी सुनाया. इसे सुनकर दर्शक भाव-विभोर हो गए. दर्शकों ने जमकर जय श्री राम के उद्घोष भी लगाए. इसके बाद स्वाति मिश्रा ने बॉलीवुड के गाने भी गुनगुनाए. जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. आज बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ताज महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगी.
यह भी पढ़ें : बोरे में बच्ची का शव; 40 दिन से लापता थी, हत्या कर कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, तंत्र क्रिया की आशंका