ETV Bharat / state

आगरा में कारों पर टोना-टोटका: फोटो पर सिंदूर लगाकर क्रॉस बनाया, दहशत में मोहल्ला - BLACK MAGIC ON CARS IN AGRA

ताजनगरी की लॉयर्स कॉलोनी के कई परिवार इन दिनों में दहशत में. बाइक सवारों की करतूत सीसीटीवी में कैद.

आगरा में कारों पर टोना टोटका.
आगरा में कारों पर टोना टोटका. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

आगरा : ताजनगरी की लॉयर्स कॉलोनी के कई परिवार इन दिनों में दहशत में हैं. लोगों की परेशानी और खौफ का कारण कारों में किया जाना वाला टोना-टोटका है. टोना-टोटका करने वाले बाइक सवार की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल अभी तक किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की गई है.

दरअसल, न्यू आगरा थाना की लॉयर्स कॉलोनी के गिरिराज नगर में 15 दिन से रात में बाइक सवार टोना-टोटका कर रहे हैं. रात में बाइक सवार आते हैं और टोना-टोटका करके चले जाते हैं. करीब 12 दिन पहले गिरिराज नगर निवासी एक अधिवक्ता की नई कार पर किसी ने टोना-टोटका किया था. अधिवक्ता बताते हैं कि मेरी नई कार के बोनट पर एक थाली रखी मिली थी. थाली में एक नारियल, कुछ बाल, सिंदूर व उनका फोटो था. फोटो पर सिंदूर से क्राॅस का निशान बनाया गया था.

सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवारः गिरिराज निगर निवासी एक महिला ने बताया कि 12 दिसंबर की रात बाइक सवार दो युवक आए थे. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. दोनों पहले गली से निकल गए. इसके बाद एक युवक लौटा. जिसके हाथ में एक डिब्बा था. उसने रंग निकाल कर कार पर डाल दिया. इसके बाद चला गया. सुबह जब कार पर रंग देखा तो सभी हैरान रह गए. रंग से कार पूरी तरह खराब हो गई थी. जब घर के सीसीटीवी देखे तो बाइक सवारों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में दिखी. इसके अलावा कई और कारों पर ऐसा देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि टोना-टोटका की करतूत से कॉलोनी के लोग परेशान हैं. रात में जागकर कार और अन्य वाहनों की रखवाली कर रहे हैं.

आगरा : ताजनगरी की लॉयर्स कॉलोनी के कई परिवार इन दिनों में दहशत में हैं. लोगों की परेशानी और खौफ का कारण कारों में किया जाना वाला टोना-टोटका है. टोना-टोटका करने वाले बाइक सवार की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल अभी तक किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की गई है.

दरअसल, न्यू आगरा थाना की लॉयर्स कॉलोनी के गिरिराज नगर में 15 दिन से रात में बाइक सवार टोना-टोटका कर रहे हैं. रात में बाइक सवार आते हैं और टोना-टोटका करके चले जाते हैं. करीब 12 दिन पहले गिरिराज नगर निवासी एक अधिवक्ता की नई कार पर किसी ने टोना-टोटका किया था. अधिवक्ता बताते हैं कि मेरी नई कार के बोनट पर एक थाली रखी मिली थी. थाली में एक नारियल, कुछ बाल, सिंदूर व उनका फोटो था. फोटो पर सिंदूर से क्राॅस का निशान बनाया गया था.

सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवारः गिरिराज निगर निवासी एक महिला ने बताया कि 12 दिसंबर की रात बाइक सवार दो युवक आए थे. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. दोनों पहले गली से निकल गए. इसके बाद एक युवक लौटा. जिसके हाथ में एक डिब्बा था. उसने रंग निकाल कर कार पर डाल दिया. इसके बाद चला गया. सुबह जब कार पर रंग देखा तो सभी हैरान रह गए. रंग से कार पूरी तरह खराब हो गई थी. जब घर के सीसीटीवी देखे तो बाइक सवारों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में दिखी. इसके अलावा कई और कारों पर ऐसा देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि टोना-टोटका की करतूत से कॉलोनी के लोग परेशान हैं. रात में जागकर कार और अन्य वाहनों की रखवाली कर रहे हैं.

आगरा में कारों में टोना-टोटका. (video: etv bharat)

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के नाम पर झाड़-फूंक और टोना टोटका कर रहा था सूफी नफीस कादरी, गिरफ्तार - संभल में वायरल पर्चा

यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान के घर पर टोना-टोटका की पोटली फेंकने वाला व्यक्ति गिरफ्तार - मंदबुद्धि मुहम्मद फरदीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.