ETV Bharat / state

दारोगा ने NRI से की अभद्रता, गाली-गलौज के साथ मारने के लिए उठाया जूता, देखें VIDEO - Agra Viral Video

Agra Inspector Misbehaved with NRI: वायरल वीडियो 1 मिनट 48 सेकेंड का है. जो सोमवार सुबह 6:10 बजे का है. इसमें दारोगा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 2:13 PM IST

आगरा में दारोगा की अभद्रता का वायरल वीडियो.

आगरा: ताज की सुरक्षा में तैनात दारोगा का एटीएम बूथ में प्रवेश करने को लेकर पर्यटक और टूरिस्ट गाइड से विवाद हो गया. आरोप है कि दारोगा ने टूरिस्ट गाइड और पर्यटक से गाली गलीज की. जिसका पर्यटक के साथी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया.

इसमें एनआरआई से अभद्रता की बात लिखी तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. आनन फानन में पुलिस की किरकिरी कराने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बता दें कि, महेश फोगाट की आईडी से एक्स पर वीडियो पोस्ट करके एनआरआई से अभद्रता की बात लिखी.

इसमें 1 मिनट 48 सेकेंड का वीडियो है. जो सोमवार सुबह 6:10 बजे का है. जो ताजमहल के पूर्वी गेट से जुड़े रास्ते पर HDFC बैंक के एटीएम बूथ का है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, एक सिपाही और युवक एटीएम के बाहर खड़े हैं.

तीसरा व्यक्ति दूर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. एटीएम से दारोगा निकलता है, जो युवक से कहता है कि अब बता भाई क्या है तू. युवक कहता है कि भाई आपसे क्या बोल दिया मैंने. इस पर दारोगा गाली देता है. कहता है कि जूता छाप दूंगा मुंह पर, तू गाइड है क्या.

युवक भी मोबाइल से वीडियो बना रहा है. यह पता चलने पर दारोगा मोबाइल छीनने की कोशिश की. कहता है कि, एटीएम में क्यों घुस रहा था. क्या नियम है. युवक मना करता है कि, मैं तो कहां घुसा. कैमरा चेक कर सकते हो. इसके बाद में नियम बताकर दरोगा छोड़ने को कहकर चले जाते हैं.

पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ आगरा में पुलिस की छवि सुधारने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. जिससे कि आगरा आने वाले पर्यटक यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं. पुलिस आने वाले पर्यटकों की मददगार बने. पर्यटकों को बेहतर माहौल मिले.

इसके बावजूद पुलिस है कि अपना स्वभाव ही नहीं बदल पा रही है. इस तरह की करतूत से पर्यटन पुलिस की छवि खराब हो रही है. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताज सुरक्षा में तैनात दारोगा ओमवीर सिंह पर आरोप लगा है. उसकी रात्रि ड्यूटी थी.

छानबीन में पता चला कि रुपये निकालने एटीएम पर गए थे. जिसमें हरियाणा के प्रतीक गांधी भी एटीएम में घुस रहे थे. एटीएम में अंदर पहले से मौजूद दारोगा से विवाद हो गया. दारोगा ने पर्यटक से माफी मांगी थी. इस मामले में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विभागीय जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः टायर गलाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 कर्मचारियों की मौत, कई लोग घायल

आगरा में दारोगा की अभद्रता का वायरल वीडियो.

आगरा: ताज की सुरक्षा में तैनात दारोगा का एटीएम बूथ में प्रवेश करने को लेकर पर्यटक और टूरिस्ट गाइड से विवाद हो गया. आरोप है कि दारोगा ने टूरिस्ट गाइड और पर्यटक से गाली गलीज की. जिसका पर्यटक के साथी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया.

इसमें एनआरआई से अभद्रता की बात लिखी तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. आनन फानन में पुलिस की किरकिरी कराने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बता दें कि, महेश फोगाट की आईडी से एक्स पर वीडियो पोस्ट करके एनआरआई से अभद्रता की बात लिखी.

इसमें 1 मिनट 48 सेकेंड का वीडियो है. जो सोमवार सुबह 6:10 बजे का है. जो ताजमहल के पूर्वी गेट से जुड़े रास्ते पर HDFC बैंक के एटीएम बूथ का है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, एक सिपाही और युवक एटीएम के बाहर खड़े हैं.

तीसरा व्यक्ति दूर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. एटीएम से दारोगा निकलता है, जो युवक से कहता है कि अब बता भाई क्या है तू. युवक कहता है कि भाई आपसे क्या बोल दिया मैंने. इस पर दारोगा गाली देता है. कहता है कि जूता छाप दूंगा मुंह पर, तू गाइड है क्या.

युवक भी मोबाइल से वीडियो बना रहा है. यह पता चलने पर दारोगा मोबाइल छीनने की कोशिश की. कहता है कि, एटीएम में क्यों घुस रहा था. क्या नियम है. युवक मना करता है कि, मैं तो कहां घुसा. कैमरा चेक कर सकते हो. इसके बाद में नियम बताकर दरोगा छोड़ने को कहकर चले जाते हैं.

पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ आगरा में पुलिस की छवि सुधारने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. जिससे कि आगरा आने वाले पर्यटक यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं. पुलिस आने वाले पर्यटकों की मददगार बने. पर्यटकों को बेहतर माहौल मिले.

इसके बावजूद पुलिस है कि अपना स्वभाव ही नहीं बदल पा रही है. इस तरह की करतूत से पर्यटन पुलिस की छवि खराब हो रही है. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताज सुरक्षा में तैनात दारोगा ओमवीर सिंह पर आरोप लगा है. उसकी रात्रि ड्यूटी थी.

छानबीन में पता चला कि रुपये निकालने एटीएम पर गए थे. जिसमें हरियाणा के प्रतीक गांधी भी एटीएम में घुस रहे थे. एटीएम में अंदर पहले से मौजूद दारोगा से विवाद हो गया. दारोगा ने पर्यटक से माफी मांगी थी. इस मामले में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विभागीय जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः टायर गलाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 कर्मचारियों की मौत, कई लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.