आगरा: ताजनगरी आगरा में एक पति की घिनौनी करतूत से पत्नी परेशान है. पत्नी का आरोप है कि पति ने मेरे अश्लील वीडियो बनाकर विदेशी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं. जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो पति की इस करतूत का विरोध किया. इस पर पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसकी मैंने सास-ससुर से शिकायत की तो उन्होंने भी पति का साथ दिया. मेरे साथ मारपीट की.
पति और ससुरालीजन ने मेरे 11 वर्षीय बेटे के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. जिससे वो दहशत में आकर मनोरोगी हो गया है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि प्रताड़ना की वजह से पति से अलग रह रही हूं. पति खर्च देने के बजाय आए दिन घर पर आकर मारपीट करता है.
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. महिला ने बताया कि उसकी शादी अजय से 2008 में हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उत्पीडन शुरू हो गया था. हालात ऐसे हो गए कि दहेज की मांग को लेकर सास-ससुर और देवर-देवरानी भी मुझे प्रताड़ित करने लगे. दो साल पहले पति के मोबाइल में किसी अन्य महिला से अश्लील बातें करने की चैटिंग मिली. जिसकी मैंने ससुर और सास से शिकायत की तो उन्होंने पति को कुछ कहने के बजाय मुझे ही उल्टा डांटा.
महिला का आरोप है कि पति अक्सर संबंध बनाने के दौरान अपने मोबाइल फोन से मेरी वीडियो बनाकर विदेशी वेबसाइट पर अपलोड करता था. इसकी जानकारी मुझे हुई तो पति का विरोध किया. उसने मारपीट करके गहने छीन कर घर से भगा दिया. पति ने अपने शौक पूरे करने के लिए मेरे गहने बेच दिए.
महिला का आरोप है कि पति ने मेरे साथ मारपीट की. मैंने विरोध किया तो बेरहमी से पीटा. जब मेरे 11 वर्षीय बेटा ने विरोध किया तो पति और ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई लगाई. आए दिन की मारपीट से बेटा दहशत में आ गया. डिप्रेशन की वजह से बेटा मनोरोगी हो गया है. उसका मानसिक आरोग्य संस्थान में उपचार चल रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि पति और ससुरालीजनों की प्रताड़ना से उनका नाम लेने से ही कांपने लगता है.
ये भी पढ़ेंः आगरा में पति बना हैवान; पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, 18 सेकेंड में मारे 11 डंडे, CCTV फुटेज वायरल