आगरा : जिले के सैंया थाना क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला और उसके तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई. हादसे में महिला का पति और बच्चा भी घायल हुआ है. उनका उपचार चल रहा है. हादसे की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि मामला रविवार रात करीब सात बजे का है. न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी निवासी अमर ने हाल में नई बाइक खरीदी थी. बाइक का पूजन अपनी बहन से कराना था इसलिए अमर रविवार रात पत्नी लक्ष्मी और बेटे मोहित व छोटू के साथ राजस्थान के मनिया में बहन के घर जा रहा था. सभी बाइक पर सवार थे. इस दौरान हादसा हो गया.
सैंया थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर हाईवे पर कटी पुल के पास किसी वाहन ने अमर की बाइक में पीछे से टक्कर मारी. इससे बाइक से छिटक कर अमर की पत्नी लक्ष्मी, मोहित और छोटू सड़क पर गिर गए. बाइक गिरने से अमर भी चोटिल हो गया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
बाइक सवार दंपति और दोनों बच्चे को अस्पताल लेकर गए जहां से चारों को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. एसएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने लक्ष्मी और तीन वर्षीय छोटू को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहित और अमर सिंह का उपचार चल रहा है.
उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक में टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश के लिए राहगीरों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही वाहन की तलाश के लिए जाजउ टोल प्लाजा के सीसीटीवी खंगाले हैं. हादसे में अमर सिंह के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, आगरा में तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल की मौत