आगरा : फतेहाबाद कस्बा स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक की करतूत से तीन बहनें परेशान हैं. आरोप है कि शिक्षक स्कूल और कोचिंग में छात्राओं से गंदी बातें करता है. शिक्षक की करतूत का विरोध करने पर उन्हें धमकाया जाता है. इससे आजिज एक छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया. इसके बाद शिक्षक उसकी बहनों को परेशान करने लगा. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जिले के फतेहाबाद स्थित एक निजी स्कूल का है. छात्राओं के पिता ने पुलिस को बताया है कि मेरी तीन बेटियां हैं. दो साल पहले मेरी बड़ी बेटी कस्बे के एक निजी काॅलेज में 12वीं की छात्रा थी. उसी स्कूल में शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव गुलवापुरा निवासी शिक्षक डीके सिंह पढ़ाते हैं. वह स्कूल और कोचिंग में बेटी से गलत हरकतें करने लगा. इससे परेशान होकर बेटी ने स्कूल और कोचिंग छोड़ दी. इसके बाद वह रिश्तेदारी में रहकर पढ़ाई करने लगी. हालांकि उस दौरान बेटी ने शिक्षक की करतूत घर में किसी को नहीं बताई थी.
छात्राओं के पिता के मुताबिक दो बेटियां (16 और 14) भी शिक्षक की कोचिंग में पढ़ने जाती थीं. 21 सितंबर को कोचिंग से लाैटते समय रास्ते में एक युवक ने धमकी दी. कहा कि तुम्हें उठाकर ले जाऊंगा. बेटियों ने यह बात मुझे बताई. इसी बीच डीके सिंह भी घर पहुंचा और उसने बड़ी बेटी के बारे में गलत बात कही. छोटी बेटियों को धमकी देने वाले के बारे में गुमराह किया. इसके बाद बड़ी बेटी ने उसकी करतूतों की पोल खोल दी.
एससीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि छात्राओं के पिता की शिकायत पर छानबीन में आरोपी शिक्षक डीके सिंह के चाल-चलन ठीक नहीं होने की जानकारी सामने आई है. आरोपी शिक्षक डीके सिंह ने 18 और 19 सितंबर को छात्राओं के नंबर पर अनजान नंबर से मैसेज किए थे. कहा था कि उसके पास वीडियो और फोटो हैं. उस समय मोबाइल पिता के पास था. जब उसने काॅल किया तो आरोपी ने कॉल रिसीव नहीं की. अनजान नंबर भी आरोपी शिक्षक डीके सिंह के हैं. आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मथुरा: कक्षा 6 की छात्रा से अध्यापक ने किया घिनौना काम