आगराः जिले के बाह थाना क्षेत्र में पति और पत्नी के विवाद का अजब-गजब मामला सामने आया है. विवाद के बाद मायके में रह रही पत्नी के व्हाट्सएप स्टेटस से पति दहशत में आ गया है. पत्नी ने व्हाट्सएप पर पति की हत्या की सुपारी का स्टेटस लगाया है. जिसमें लिखा है कि, 'जो मेरे पति को मारेगा. उसे 50 हजार रुपये इनाम दूंगी'. जब पीड़ित पति ने पत्नी के व्हाट्सएप स्टेटस देखा तो बाह थाना पुलिस ने जान की गुहार लगाई है. आरोप लगाया है कि, पत्नी और उसके दोस्त उसे धमका रहे हैं. पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली है. पीड़ित पति की शिकायत पर बाह थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बाह के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित पति की शिकायत है कि, उसकी शादी 9 जुलाई 2022 को मप्र में भिंड जिला के एक गांव की युवती के साथ हुई थी. शादी के बाद पत्नी घर में आए दिन विवाद करती थी. विवाद करके 5 माह बाद दिसंबर 2022 से पत्नी मायके चली गई. इसके बाद नहीं आई है.
पत्नी ने किया भरण-पोषण का वाद दायर
पीड़ित पति का आरोप है कि, पत्नी ने भिंड में उसके खिलाफ भरण-पोषण का वाद दायर कर दिया है. जिसकी 21 दिसंबर 2023 को तारीख थी. उस दिन तारीख पर लौटते समय पत्नी और ससुरालियों ने उसे धमकी दी थी कि, दोबारा कोर्ट आए तो जान से मार देंगे. अब पत्नी ने अपने व्हाट्सएप पर उसे मारने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने का स्टेटस लगाया है. स्टेटस पर पत्नी ने लिखा है कि, मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है. ऐसे में पति को मारने वाले को इनाम दूंगी. पीड़ित पति का आरोप है कि, पत्नी के मायके में पड़ोस में रहने वाले किरायेदार से संबंध हैं. जिसको लेकर ही शादी के बाद से विवाद होता था. पत्नी की वजह से युवक भी उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे चुका है.
ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- CBI कोर्ट से हार गए थे, बाबा विश्वनाथ ने न्याय दिला दिया
ये भी पढ़ेंः पहली बार कृष्णानंद राय पर मुख्तार ने एके-56 और एके-47 से चलवाई थी 500 राउंड से गोलियां