ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में मारपीट और फायरिंग, महिला को लगी गोली, पांच घायल - Assault and firing in Agra - ASSAULT AND FIRING IN AGRA

आगरा में बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट (Assault and firing in Agra) हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे एक महिला को गोली लग गई है. वहीं मारपीट में पांच लोग घायल हो गए हैं.

फायरिंग में घायल महिला.
फायरिंग में घायल महिला. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 9:25 AM IST

आगरा : शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़ में बुधवार शाम बच्चों के विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए. कहासुनी और तकरार के बाद दोनों पक्ष से खूब लाठी-डंडे चले. मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान एक गोली महिला के पेट में लगी है. जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं.


पुलिस के अनुसार गांव गढ़ में अजय पाल सिंह पक्ष के कृष्णा और मोहर सिंह पक्ष के यशपाल में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच पहले गाली-गलौज हुई. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे, सरिया आदि लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से लाठी डंडे और सरिया से जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग लहूलुहान हो गए. अजय पाल पक्ष का आरोप है कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष ने फायरिंग की. जिसमें उनकी पत्नी पूनम देवी के पेट में गोली लग गई. विवाद में मोहर सिंह पक्ष से राजेश और यशपाल भी घायल हुए हैं. जबकि, दूसरे पक्ष में अजयपाल और चंचल भी घायल हुई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.


शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरी ने बताया कि बच्चों के विवाद में पहले दोनों पक्ष में कहासुनी और मारपीट हुई थी. इसके बाद फायरिंग में एक महिला के पेट में गोली लगी है. महिला समेत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


आगरा : शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़ में बुधवार शाम बच्चों के विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए. कहासुनी और तकरार के बाद दोनों पक्ष से खूब लाठी-डंडे चले. मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान एक गोली महिला के पेट में लगी है. जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं.


पुलिस के अनुसार गांव गढ़ में अजय पाल सिंह पक्ष के कृष्णा और मोहर सिंह पक्ष के यशपाल में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच पहले गाली-गलौज हुई. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे, सरिया आदि लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से लाठी डंडे और सरिया से जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग लहूलुहान हो गए. अजय पाल पक्ष का आरोप है कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष ने फायरिंग की. जिसमें उनकी पत्नी पूनम देवी के पेट में गोली लग गई. विवाद में मोहर सिंह पक्ष से राजेश और यशपाल भी घायल हुए हैं. जबकि, दूसरे पक्ष में अजयपाल और चंचल भी घायल हुई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.


शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरी ने बताया कि बच्चों के विवाद में पहले दोनों पक्ष में कहासुनी और मारपीट हुई थी. इसके बाद फायरिंग में एक महिला के पेट में गोली लगी है. महिला समेत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : घर पर पत्थर फेंकने की शिकायत पर मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से जीजा-साला घायल

यह भी पढ़ें : बच्चों के विवाद में जेठ ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.