ETV Bharat / state

उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली, देश सेवा के जज्बे के साथ 800 युवाओं ने दिखाया दमखम - Agniveer recruitment rally - AGNIVEER RECRUITMENT RALLY

उदयपुर में दूसरी बार अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हुई जिसमें सोमवार को लगभग 800 अभ्यर्थियों के लिए सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड़ हुई. आज सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा, और नए करीब 1000 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे.

AGNIVEER RECRUITMENT RALLY
उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली (उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 6:46 AM IST

उदयपुर. भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण रहा. उदयपुर में दूसरी बार अग्निवीर भर्ती रैली सोमवार से खेलगांव परिसर में प्रारंभ हुई. अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए युवाओं ने दमखम दिखाया.

भर्ती रैली के नोडल अधिकारी कर्नल इंद्रजीतसिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली में पहले दिन जनरल अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूम्बर और प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसके अलावा क्लर्क, टेक्नीशियन और 8वीं पास ट्रेडमैन श्रेणी में प्रदेश के 22 जिलों के अभ्यर्थियों ने शिरकत की. लगभग 800 अभ्यर्थियों के लिए सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड़ हुई. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के लिए ग्राउण्ड टेस्ट हुए. इसके पश्चात दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया हुई.

इसे भी पढ़ें : भरतपुर में सेना अग्निवीर भर्ती, 19 से 22 अगस्त के बीच पहुंचेंगे 6 जिलों के हजारों अभ्यर्थी - Agniveer Recruitment

आज होगा मेडिकल : मंगलवार को सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जाएगा. इसके अलावा 22 जिलों से जनरल अग्निवीर पद के लिए आवेदन करने वाले तकरीबन 1000 अभ्यर्थी भी मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे. कर्नल सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में जिला प्रशासन का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है. प्रशासन के सहयोग से दौड़ के लिए ट्रेक सहित ग्राउण्ड एक्टिविटी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, मेडिकल सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

उदयपुर. भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण रहा. उदयपुर में दूसरी बार अग्निवीर भर्ती रैली सोमवार से खेलगांव परिसर में प्रारंभ हुई. अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए युवाओं ने दमखम दिखाया.

भर्ती रैली के नोडल अधिकारी कर्नल इंद्रजीतसिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली में पहले दिन जनरल अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूम्बर और प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसके अलावा क्लर्क, टेक्नीशियन और 8वीं पास ट्रेडमैन श्रेणी में प्रदेश के 22 जिलों के अभ्यर्थियों ने शिरकत की. लगभग 800 अभ्यर्थियों के लिए सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड़ हुई. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के लिए ग्राउण्ड टेस्ट हुए. इसके पश्चात दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया हुई.

इसे भी पढ़ें : भरतपुर में सेना अग्निवीर भर्ती, 19 से 22 अगस्त के बीच पहुंचेंगे 6 जिलों के हजारों अभ्यर्थी - Agniveer Recruitment

आज होगा मेडिकल : मंगलवार को सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जाएगा. इसके अलावा 22 जिलों से जनरल अग्निवीर पद के लिए आवेदन करने वाले तकरीबन 1000 अभ्यर्थी भी मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे. कर्नल सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में जिला प्रशासन का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है. प्रशासन के सहयोग से दौड़ के लिए ट्रेक सहित ग्राउण्ड एक्टिविटी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, मेडिकल सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.