ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का मौका, भर्ती का शेड्यूल जारी - agniveer recruitment update

Agniveer recruitment 2024, Army Recruitment Office Palampur, Army Recruitment News: अग्निवीर भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक शुरू हो गया है. कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि भर्ती दो चरणों में होगी. जिसकी जानकारी भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Agniveer recruitment news
Agniveer recruitment news
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 6:52 PM IST

धर्मशाला: अग्निपथ योजना भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसकी जानकारी सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल एग्जामिनेशन) किया जाएगा. कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास वर्गों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं.

अग्निवीर भर्ती के लिए नए नियम: कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए इस बार कुछ नए नियम लागू किए गए हैं. अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी के जगह अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी की कैटेगरी में भर्ती होगी. अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन सीईई के दौरान किया जाएगा. जिसमें टेस्ट के दौरान अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) वांछनीय है. केवल वे उम्मीदवार जो टाइपिंग टेस्ट पास करेंगे, वो ही भर्ती प्रक्रिया के चरण-2 के लिए बुलाए जाने के पात्र होंगे. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सीईई प्रैक्टिस टेस्ट और टाइपिंग प्रैक्टिस टेस्ट का नमूना भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं.

कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार एडेप्टेबिलिटी टेस्ट देना होगा. अनुकूलनशीलता परीक्षण (एडेप्टेबिलिटी टेस्ट) उन उम्मीदवारों के चयन के लिए है जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों को अपनाने में सक्षम हैं. जो उम्मीदवार एडेप्टेबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण करेंगे वे मेडिकल और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे. जो उम्मीदवार एडेप्टेबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण नहीं करेंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में आगे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडेप्टेबिलिटी टेस्ट की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अपने स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति होगी.

कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि इस बार शारीरिक मानकों में छूट केवल स्पोर्टसमैन, अधिसूचित क्षेत्रों का अनुसूचित जन-जाति एवं भारतीय गोरखा को ही मिलेगा. उन्होंने सभी आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़े और योजना के बारे में भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें. कर्नल मनीष शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधित अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें. यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वे आर्मी की वेबसाईट पर संपर्क कर सकते हैं अथवा सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MSP पर नहीं बनी बात तो दिल्ली चले किसान, अंबाला में छोड़े गए आंसू गैस के गोले, शंभू बॉर्डर पर कई किसान हिरासत में

धर्मशाला: अग्निपथ योजना भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसकी जानकारी सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल एग्जामिनेशन) किया जाएगा. कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास वर्गों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं.

अग्निवीर भर्ती के लिए नए नियम: कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए इस बार कुछ नए नियम लागू किए गए हैं. अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी के जगह अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी की कैटेगरी में भर्ती होगी. अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन सीईई के दौरान किया जाएगा. जिसमें टेस्ट के दौरान अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) वांछनीय है. केवल वे उम्मीदवार जो टाइपिंग टेस्ट पास करेंगे, वो ही भर्ती प्रक्रिया के चरण-2 के लिए बुलाए जाने के पात्र होंगे. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सीईई प्रैक्टिस टेस्ट और टाइपिंग प्रैक्टिस टेस्ट का नमूना भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं.

कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार एडेप्टेबिलिटी टेस्ट देना होगा. अनुकूलनशीलता परीक्षण (एडेप्टेबिलिटी टेस्ट) उन उम्मीदवारों के चयन के लिए है जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों को अपनाने में सक्षम हैं. जो उम्मीदवार एडेप्टेबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण करेंगे वे मेडिकल और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे. जो उम्मीदवार एडेप्टेबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण नहीं करेंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में आगे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडेप्टेबिलिटी टेस्ट की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अपने स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति होगी.

कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि इस बार शारीरिक मानकों में छूट केवल स्पोर्टसमैन, अधिसूचित क्षेत्रों का अनुसूचित जन-जाति एवं भारतीय गोरखा को ही मिलेगा. उन्होंने सभी आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़े और योजना के बारे में भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें. कर्नल मनीष शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधित अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें. यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वे आर्मी की वेबसाईट पर संपर्क कर सकते हैं अथवा सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MSP पर नहीं बनी बात तो दिल्ली चले किसान, अंबाला में छोड़े गए आंसू गैस के गोले, शंभू बॉर्डर पर कई किसान हिरासत में

Last Updated : Feb 13, 2024, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.