ETV Bharat / state

अग्निवीर सेना भर्ती रैली : आगरा में आज शाम से लागू हो जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद - Agniveer Army Recruitment Rally

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer Army Recruitment Rally) में रविवार सुबह से 12 जिलों के युवा अपना दमखम दिखाएंगे. भर्ती रैली एक अगस्त तक चलेगी. इसे देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.

आगरा में अग्निवीर सेना भर्ती रैली.
आगरा में अग्निवीर सेना भर्ती रैली. (Video Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:12 PM IST

आगरा : सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार रात 12 बजे से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी. पहले दिन रविवार सुबह से अलग अलग बैच में 12 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए दौड़ लगाएंगे. सेना रैली भर्ती प्रक्रिया में कामन एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. सेना रैली भर्ती को लेकर आगरा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा रहा है. जिससे एकलव्य स्टेडियम के आसपास वाले मार्गों पर रात के समय, ग्वालियर रोड पर भारी, हल्के वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा. ये ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था शनिवार रात से एक अगस्त की शाम तक लागू रहेगी.

सेना भर्ती कार्यालय आगरा की निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि आगरा में 13 जुलाई की रात से एक अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली चलेगी. जो तीन चरण में होगी. पहले चरण में 12 जिलों के अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं पास के अभ्यर्थी शामिल होंगे. दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और तीसरे चरण में सिपाही फार्मा पदों की भर्ती होगी. भर्ती रैली में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे.


30 जून को जारी किए गए एडमिट कार्ड : कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के 30 जून तक एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. एडमिट कार्ड पर ही अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी गई है. अभ्यर्थियों को शनिवार रात एक बजे तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा. अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल प्रतियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आना है. 1600 मीटर की दौड़ के साथ ही शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा.







सिटी बसों का होगा संचालन : अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से एकलव्य स्टेडियम से कैंट रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी समेत अन्य जगह के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही क्राउड मैनेजमेंट को लेकर एकलव्य स्टेडियम के सामने की एक लेन अलसुबह चार से सुबह नौ बजे तक बंद रहेगी.


ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होगा : एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होगा. डीसीपी ट्रैफिक सैययद अली अब्बास ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम के आसपास वाले मार्ग पर रात के समय और ग्वालियर रोड पर भारी, हल्के वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा. शहर में 13 जुलाई की शाम से एक अगस्त शाम तक भारी और हल्के वाहनों का डायवर्जन रहेगा.


भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

-भगवान टॉकीज चौराहा से एमजी रोड़ प्रथम और ग्वालियर रोड (क्लब चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक) के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. भगवान टॉकीज चौराहा से महानगर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से महानगर में होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


-ग्वालियर की ओर से आगरा में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा होकर तथा रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से शमशाबाद रोड़ होकर अपने गंतव्य जा सकेंगे.

-फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड, यमुना किनारा रोड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन तोरा चौकी, दिगनेर पुलिया, देवरी पुलिया, रोहता होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-मधुनगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा.

हल्के वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

-आगरा क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से अल्लाह बक्श चौराहा तक और अल्लाह बक्श चौराहा से आगरा क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से एकलव्य स्टेडियम के सामने समस्त प्रकार के छोटे बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

-ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) वाहन सोलंकी मार्केट चौराहा से डायवर्ट होकर ताराचन्द पार्क तिराहा से टैंक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-एमजी रोड प्रथम से सदर की ओर जाने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन आगरा क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से जीपीओ चौराहा एवं तारघर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में संपन्न हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए 2804 अभ्यर्थी, सात हजार 781 ने लिया हिस्सा

आगरा : सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार रात 12 बजे से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी. पहले दिन रविवार सुबह से अलग अलग बैच में 12 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए दौड़ लगाएंगे. सेना रैली भर्ती प्रक्रिया में कामन एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. सेना रैली भर्ती को लेकर आगरा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा रहा है. जिससे एकलव्य स्टेडियम के आसपास वाले मार्गों पर रात के समय, ग्वालियर रोड पर भारी, हल्के वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा. ये ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था शनिवार रात से एक अगस्त की शाम तक लागू रहेगी.

सेना भर्ती कार्यालय आगरा की निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि आगरा में 13 जुलाई की रात से एक अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली चलेगी. जो तीन चरण में होगी. पहले चरण में 12 जिलों के अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं पास के अभ्यर्थी शामिल होंगे. दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और तीसरे चरण में सिपाही फार्मा पदों की भर्ती होगी. भर्ती रैली में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे.


30 जून को जारी किए गए एडमिट कार्ड : कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के 30 जून तक एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. एडमिट कार्ड पर ही अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी गई है. अभ्यर्थियों को शनिवार रात एक बजे तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा. अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल प्रतियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आना है. 1600 मीटर की दौड़ के साथ ही शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा.







सिटी बसों का होगा संचालन : अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से एकलव्य स्टेडियम से कैंट रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी समेत अन्य जगह के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही क्राउड मैनेजमेंट को लेकर एकलव्य स्टेडियम के सामने की एक लेन अलसुबह चार से सुबह नौ बजे तक बंद रहेगी.


ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होगा : एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होगा. डीसीपी ट्रैफिक सैययद अली अब्बास ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम के आसपास वाले मार्ग पर रात के समय और ग्वालियर रोड पर भारी, हल्के वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा. शहर में 13 जुलाई की शाम से एक अगस्त शाम तक भारी और हल्के वाहनों का डायवर्जन रहेगा.


भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

-भगवान टॉकीज चौराहा से एमजी रोड़ प्रथम और ग्वालियर रोड (क्लब चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक) के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. भगवान टॉकीज चौराहा से महानगर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से महानगर में होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


-ग्वालियर की ओर से आगरा में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा होकर तथा रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से शमशाबाद रोड़ होकर अपने गंतव्य जा सकेंगे.

-फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड, यमुना किनारा रोड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन तोरा चौकी, दिगनेर पुलिया, देवरी पुलिया, रोहता होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-मधुनगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा.

हल्के वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

-आगरा क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से अल्लाह बक्श चौराहा तक और अल्लाह बक्श चौराहा से आगरा क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से एकलव्य स्टेडियम के सामने समस्त प्रकार के छोटे बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

-ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) वाहन सोलंकी मार्केट चौराहा से डायवर्ट होकर ताराचन्द पार्क तिराहा से टैंक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-एमजी रोड प्रथम से सदर की ओर जाने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन आगरा क्लब चौराहा (पीडब्ल्यूडी चौराहा) से जीपीओ चौराहा एवं तारघर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में संपन्न हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए 2804 अभ्यर्थी, सात हजार 781 ने लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.