ETV Bharat / state

आगर मालवा में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, 2 लाडली और एक लाडला - Woman Birth 3 Children - WOMAN BIRTH 3 CHILDREN

सामान्य तौर पर गर्भवती महिला एक ही बच्चे को जन्म देती है, लेकिन आगर मालवा जिले में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया. मां के साथ ही तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. नवजात बच्चों को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

Woman Birth 3 Children
आगर मालवा में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 4:04 PM IST

आगर मालवा। आगर मालवा जिले के गुरसिया की रहने वाली महिला मलका बी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन गर्भवती को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां महिला ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 बच्चों को जन्म दिया. इनमें दो बालिकाएं हैं और एक बालक है. डॉक्टर के अनुसार नवजात बच्चों का वजन कुछ कम है लेकिन तीनों स्वस्थ हैं. महिला भी पूरी तरीके से सेहतमंद है.

महिला को एक साथ 3 बच्चों की डिलेवरी कराने के बाद डॉक्टरों का अनुभव (ETV BHARAT)

महिला चिकित्सक ने बताई केस की जटिलता

महिला का सिजेरियन से डिलेवरी कराने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रीना परिहार ने बताया "जब रात में महिला आपातकालीन स्थिति में हमारे पास आई तो उसके बहुत पीड़ा हो रही थी. क्योंकि वह 3 बच्चों से गर्भवती थी. जब हमने उसका एग्जामिनेशन किया तो उसका एक बच्चा उल्टा था और दो बच्चे आड़े थे. ऐसी स्थिति में बच्चादानी फटने का डर भी रहता है. हमने तुरंत रात में ही सिजेरियन किया और महिला की सफल डिलेवरी कराई." महिला चिकित्सक का कहना है कि सामान्य प्रसव के दौरान महिला केवल एक बच्चे की पीड़ा ही महसूस करती है, लेकिन 3 बच्चों में महिला की पीड़ा कहीं अधिक होती है. डिलीवरी के दौरान और बाद में उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

देवास जिला अस्पताल में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, मां और तीनों नवजात स्वस्थ

नवजात बच्ची का धूमधाम से हुआ गृह प्रवेश, बेटी पैदा होने पर हुई जमकर आतिशबाजी, फूलों से हुआ स्वागत

बच्चों को आगर के जिला अस्पताल में किया शिफ्ट

वहीं, अस्पताल के संचालक हिमांशु पाठक ने कहा "उनके अस्पताल में यह जटिल प्रसव हुआ. हालांकि जिले का ये ऐसा पहला केस है." उन्होंने अस्पताल की महिला चिकित्सक रीना परिहार के अनुभव से अवगत कराया. बताया जा रहा है कि महिला को उसके तीनों बच्चों के साथ अब आगर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, ताकि उसके बच्चों को एसएनसीयू में रखकर वजन संबंधित उपचार शुरू किया जा सके और वे स्वस्थ भी रहें.

आगर मालवा। आगर मालवा जिले के गुरसिया की रहने वाली महिला मलका बी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन गर्भवती को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां महिला ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 बच्चों को जन्म दिया. इनमें दो बालिकाएं हैं और एक बालक है. डॉक्टर के अनुसार नवजात बच्चों का वजन कुछ कम है लेकिन तीनों स्वस्थ हैं. महिला भी पूरी तरीके से सेहतमंद है.

महिला को एक साथ 3 बच्चों की डिलेवरी कराने के बाद डॉक्टरों का अनुभव (ETV BHARAT)

महिला चिकित्सक ने बताई केस की जटिलता

महिला का सिजेरियन से डिलेवरी कराने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रीना परिहार ने बताया "जब रात में महिला आपातकालीन स्थिति में हमारे पास आई तो उसके बहुत पीड़ा हो रही थी. क्योंकि वह 3 बच्चों से गर्भवती थी. जब हमने उसका एग्जामिनेशन किया तो उसका एक बच्चा उल्टा था और दो बच्चे आड़े थे. ऐसी स्थिति में बच्चादानी फटने का डर भी रहता है. हमने तुरंत रात में ही सिजेरियन किया और महिला की सफल डिलेवरी कराई." महिला चिकित्सक का कहना है कि सामान्य प्रसव के दौरान महिला केवल एक बच्चे की पीड़ा ही महसूस करती है, लेकिन 3 बच्चों में महिला की पीड़ा कहीं अधिक होती है. डिलीवरी के दौरान और बाद में उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

देवास जिला अस्पताल में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, मां और तीनों नवजात स्वस्थ

नवजात बच्ची का धूमधाम से हुआ गृह प्रवेश, बेटी पैदा होने पर हुई जमकर आतिशबाजी, फूलों से हुआ स्वागत

बच्चों को आगर के जिला अस्पताल में किया शिफ्ट

वहीं, अस्पताल के संचालक हिमांशु पाठक ने कहा "उनके अस्पताल में यह जटिल प्रसव हुआ. हालांकि जिले का ये ऐसा पहला केस है." उन्होंने अस्पताल की महिला चिकित्सक रीना परिहार के अनुभव से अवगत कराया. बताया जा रहा है कि महिला को उसके तीनों बच्चों के साथ अब आगर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, ताकि उसके बच्चों को एसएनसीयू में रखकर वजन संबंधित उपचार शुरू किया जा सके और वे स्वस्थ भी रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.