आगर मालवा: मध्य प्रदेश की आगर मालवा पुलिस की टीम ने आंध्र प्रदेश से राजस्थान ले जाए जा रहे गांजे से भरे हुए ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की है, लेकिन इसकी टेक्निकल कहानी सुनेंगे तो आप दातों तले उंगलियां जरूर दबा लेंगे. क्योंकि पुलिस भी शुरुआत में इसे देखकर हैरान परेशान जरूर हो गई थी.
पुलिस को गांजा तस्करी की मिली सूचना
दरअसल, आगर मालवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, आंध्र प्रदेश से अधिक मात्रा में गांजा की खेप को ट्रक राजस्थान ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को पकड़कर जांच पड़ताल की, लेकिन पुलिस को ट्रक में कुछ नहीं मिला. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर शक होता है और वे उससे दोबारा से संपर्क करते हैं, लेकिन अपनी बात पर अडिग मुखबिर ने उसी ट्रक में गांजा होने का दावा किया. इस पर पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर पर सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की, तो वो टूट गए और उनकी टेक्निक देखकर लाइक भी अचंभित रह गई.
1.74 करोड़ रुपए का पुलिस ने पकड़ा गांजा
तस्करों ने ट्रक के छुपे हुए कैबिन का इस्तेमाल करते हुए गांजे की बोरिया उसमें छुपा रखा था. जिस पर शक करने जैसी कोई गुंजाइश ही न रहे, लेकिन पुलिस ने उसका पता लगाते हुए लगभग 1 करोड़ 74 लाख 47 हजार रुपये का मादक पदार्थ गांजा वा 20 लाख रुपये का ट्रक जब्त करते हुए कुल 1 करोड़ 94 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है.
एडिशनल एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए एडिशनल एसपी निशा रेड्डी ने बताया कि, "कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाए जा रहे बड़ी मात्रा में गांजा को पकड़ा है. साथ पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गांजा तस्करी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.''
यहां पढ़ें... फिल्म 'रईस' देखकर करने लगे ड्रग्स की तस्करी, सुनिए- इंदौर के गांजा तस्कर शाहरुख खान की जुबानी |
आंध्रप्रदेश से राजस्थान लाया जा रहा था गांजा
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है, कि मादक पदार्थ आंध्रप्रदेश से राजस्थान ले जाया जा रहा था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 क्विंटल 90 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 74 लाख 47 हजार रुपए बताई जा रही है, पकड़ने में सफलता हासिल की है. साथ ही गांजा परिवहन कर रहे ट्रक को भी सीज किया है. जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. कुल 1 करोड़ 94 लाख रुपए के मशरुका के साथ दो आरोपी गोवर्धन पिता नरवर सिंह सूर्यवंशी और ईश्वरलाल पिता भरतलाल चंद्रवंशी को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है.