नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा कर दी है. जिससे लोगों को यातायात में भारी समस्या हो रही है. बरसात के बाद दिल्ली के सुल्तानपुरी में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. हालात ऐसे हो गए हैं कि सुल्तानपुरी का अंडरपास भी जलमग्न हो गया, और इस जलभराव के कारण वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह से ही हुई मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर इस बरसात ने दिल्लीवासियों की परेशानी को भी बढ़ा दी है. इस बरसात के बाद पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई. दिल्ली के कई इलाका जलमग्न हो गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की तस्वीर देखने को मिली. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी देखने को मिली.
सुल्तानपुरी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. सुल्तापुरी के कई अंडरपास बरसात के बाद जलमग्न हो गई, जिसके बाद लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कुछ ऐसी ही तस्वीर सुल्तानपुरी अंडरपास में भी देखने को मिली. सुल्तानपुरी अंडरपास में भी बरसात के बाद पानी भर गया, जिसके कारण इस अंडरपास से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से अंडरपास में पानी भरा पड़ा है. आपको बता दें कि यह अंडरपास हाल ही में बनकर लोगों के लिए तैयार किया गया था. इस अंडरपास का कुछ समय पहले ही निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने उद्घाटन किया था. लेकिन मानसून की पहली ही बरसात ने जिस तरह की तस्सेवीरें पेश की है उसने शासन और प्रशासन के दावे की हवा निकाल दी है.
ये भी पढ़ें : DTC के यात्री ध्यान दें! वाटरलॉगिंग के वक्त इन अंडरपास से नहीं चलेंगी बसें, जानिए क्या रहेगा रूट? -
अब देखना होगा कि अभी तो दिल्ली में मानसून की दस्तक हुई है. आने वाले समय में तो दिल्ली में कई बारिश होगी, ऐसे में शासन और प्रशासन भविष्य में इसको लेकर क्या कुछ समाधान पर काम करता है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: ओखला अंडरपास में हुए जलभराव में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत, स्थानीय विधायक ने एलजी पर लगाए आरोप -