ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में भी जीत के लिए जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं पर काम करेंगे- हर्ष मल्होत्रा - BJP Preparing for Vidhan Sabha election - BJP PREPARING FOR VIDHAN SABHA ELECTION

दिल्ली में जीत के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव में जीतकर दिल्ली में भी सरकार बनाने का है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से विजयी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि भाजपा 2025 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनता के बीच जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 7, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने जीत हासिल की है. वह इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को देते हैं. लोकसभा में जीत के बाद वह अब 2025 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं पर काम करेंगे. जिससे दिल्ली में भाजपा विधानसभा चुनाव में भी परचम लहरा सके.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत कुलदीप कुमार को अपना प्रत्याशी नियुक्त किया था. इसके बाद भाजपा ने हर्ष मल्होत्रा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. बता दें कि इस सीट पर हर्ष मल्होत्रा ने 93 हजार 663 अधिक वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 6 लाख 64 हजार 819 वोट मिले हैं. वहीं कुलदीप कुमार को 5 लाख 71 हजार 156 वोटों मिले हैं.

नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित व भयमुक्त किया: हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर लोगों ने विश्वास जताया है. नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित किया है. भयमुक्त किया है. इस कारण से दिल्ली की जनता ने सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत दी है. इसके लिए मैं दिल्ली की जनता का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जीत के बाद अब क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे. क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे. उनसे बातें करेंगे जो उन्हें लगता है कि यह काम पहले होना चाहिए वह काम कराएंगे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव जीतने वाले द‍िल्‍ली के सातों नवन‍िर्वाच‍ित सदस्‍यों ने Lg सक्‍सेना से की मुलाकात

दिल्ली वालों ने भ्रष्टाचारियों को नकारा: चुनाव से पहले इस सीट पर इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार और भाजपा के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन बड़े अंतर से हर्ष मल्होत्रा की जीत हुई. इसपर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली वालों ने भ्रष्टाचारियों को नकारा है. दिल्ली वालों ने देश तोड़ने वालों को नकारा है और भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन व आशीर्वाद वोट के रूप में दिया है.

अब दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतना लक्ष्य: दिल्ली में सातों लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत को भारतीय जनता पार्टी एक विराम बता रही है. इस जीत के बाद पार्टी का अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव में जीतकर दिल्ली में भी सरकार बनाने का है. इस पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव हैं. केजरीवाल और उनके साथी बेनकाब हुए हैं. इसलिए 2025 में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी.

यह भी पढ़ें- जीत के बाद योगेंद्र चंदोलिया बताई अपनी प्राथमिकताएं, कहा- केजरीवाल ने 7 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड का फॉर्म रोका

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने जीत हासिल की है. वह इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को देते हैं. लोकसभा में जीत के बाद वह अब 2025 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं पर काम करेंगे. जिससे दिल्ली में भाजपा विधानसभा चुनाव में भी परचम लहरा सके.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत कुलदीप कुमार को अपना प्रत्याशी नियुक्त किया था. इसके बाद भाजपा ने हर्ष मल्होत्रा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. बता दें कि इस सीट पर हर्ष मल्होत्रा ने 93 हजार 663 अधिक वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 6 लाख 64 हजार 819 वोट मिले हैं. वहीं कुलदीप कुमार को 5 लाख 71 हजार 156 वोटों मिले हैं.

नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित व भयमुक्त किया: हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर लोगों ने विश्वास जताया है. नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित किया है. भयमुक्त किया है. इस कारण से दिल्ली की जनता ने सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत दी है. इसके लिए मैं दिल्ली की जनता का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जीत के बाद अब क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे. क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे. उनसे बातें करेंगे जो उन्हें लगता है कि यह काम पहले होना चाहिए वह काम कराएंगे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव जीतने वाले द‍िल्‍ली के सातों नवन‍िर्वाच‍ित सदस्‍यों ने Lg सक्‍सेना से की मुलाकात

दिल्ली वालों ने भ्रष्टाचारियों को नकारा: चुनाव से पहले इस सीट पर इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार और भाजपा के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन बड़े अंतर से हर्ष मल्होत्रा की जीत हुई. इसपर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली वालों ने भ्रष्टाचारियों को नकारा है. दिल्ली वालों ने देश तोड़ने वालों को नकारा है और भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन व आशीर्वाद वोट के रूप में दिया है.

अब दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतना लक्ष्य: दिल्ली में सातों लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत को भारतीय जनता पार्टी एक विराम बता रही है. इस जीत के बाद पार्टी का अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव में जीतकर दिल्ली में भी सरकार बनाने का है. इस पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव हैं. केजरीवाल और उनके साथी बेनकाब हुए हैं. इसलिए 2025 में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी.

यह भी पढ़ें- जीत के बाद योगेंद्र चंदोलिया बताई अपनी प्राथमिकताएं, कहा- केजरीवाल ने 7 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड का फॉर्म रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.