नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित सांसद एकत्र हुए. इस दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह जीत एक पड़ाव है. अब वह दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी सांसद व नेता मिलकर काम करेंगे. दिल्ली की जनता को घर-घर जाकर बताया जाएगा कि दिल्ली सरकार को क्या काम करना था, जो नहीं किया गया.
सचदेवा ने कहा कि 1952 के बाद यह पहला चुनाव है, जब लगातार तीसरी बार कोई पार्टी जीती है. दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. दोनों अवसरवादी पार्टियों का जिस दिन गठबंधन हुआ था, तभी भाजपा की जीत तय हो गई है. लोग जानते थे कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे का गला काटने को तैयार हैं, तो दिल्ली में ये लोग एक कैसे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- चांदनी चौक से जीतने के बाद प्रवीण खंडेलवाल बोले- जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा
उन्होंने कहा कि दिल्ली की भ्रष्ट सरकार को जनता ने जवाब दिया है. आज हमारे सातों सांसद जीत कर आए हैं. अब हमारा काम और बढ़ जाएगा. यहां पानी की समस्या है, जिस पर हमें काम करना है. कुछ समय में मानसून आने वाला है, जिसे देखते हुए नाले की सफाई करानी है. जबकि यह काम दिल्ली सरकार है. वहीं इसके साथ अन्य काम भी करने हैं.
दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि यहां भी डबल इंजन की सरकार बनाएं. इससे जो भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं का समाधान होगा और भारतीय जनता पार्टी और बेहतर काम करेगी. लोकसभा चुनाव में सातों सीट पर जीत एक विराम है, लेकिन हम लोग रुकने वाले नहीं है. हम लोग मिलकर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मेहनत करेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में करारी शिकस्त के बाद AAP नेताओं का बयान, 'हमने कठिन हालातों में लड़ा चुनाव'