लखनऊ: बारिश में ट्रेनों के वातानुकूलित कोच रेल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहे हैं. ट्रेनों के एसी के साथ बारिश का पानी अंदर आने से रेलवे की मेंटेनेंस सर्विस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ट्रेनों के अंदर लगातार पानी टपकने के मामले आ रहे हैं. दो दिन पहले वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब ऋषिकेश-प्रयागराज और कुशीनगर एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में पानी टपकने का मामला सामने आया है. इन दोनों ही ट्रेनों का वीडियो भी वायरल हुआ है.
22537 कुशीनगर एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच एच-1 में पानी गिरने का वीडियो वायरल हुआ है. यात्री असगर चौधरी ने शिकायत की है कि पूरा कंबल गीला हो गया. फर्स्ट क्लास एसी कोच का यह हाल है. महंगा किराया आरामदायक सफर के लिए चुकाया, लेकिन स्थिति यह है कि लेट भी नहीं सकते.
यात्री देवेश प्रताप सिंह ने शिकायत की है कि 14230 ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस के कोच ए-1 में सीट नंबर 44 पर एसी से पानी तेजी से गिर रहा है. कई बार अटेंडेंट को बताया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इससे यात्रा मुश्किल हो गई है.
यात्रियों को दिया गंदा बेडरोल: श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस के एसी थर्ड कोच के यात्रियों को अटेंडेंट ने गंदा लिनेन का बेडरोल दे दिया. इससे नाराज यात्रियों ने जब अटेंडेंट से इसकी शिकायत की तो वह अभद्रता करने लगा. अमरनाथ यात्रा से लौट रहे अधिवक्ता प्रदीप तिवारी और उनके मित्रों का आरक्षण कोच बी-1 में था. उन्होंने अटेंडेंट से गंदे बिस्तर की शिकायत की तो वह अभद्रता करने लगा. कोच में गंदगी से भी यात्री परेशान हुए.
मुख्य सचिव से मिले डीआरएम, कुम्भ मेले की तैयारियों की जानकारी दी: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से अनौपचारिक भेंट की. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि डीआरएम ने मुख्य सचिव को लखनऊ मण्डल की विभिन्न रेल परियोजनाओं और कायों की प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने मुख्य सचिव को आगामी कुम्भ मेला के लिए लखनऊ मण्डल परिक्षेत्र में आने वाले स्टेशनों पर की जा रही तैयारियों के बारे में भी पूरी जानकारी दी.
रेलवे बोर्ड मेम्बर से मिले डीआरएम: डीआरएम एसएम शर्मा ने गुरुवार को रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप चारबाग पहुंचकर रेलवे बोर्ड सदस्य संजय कुमार पंकज से भेंट की. इसके अलावा डीआरएम ने आलमबाग स्थित सीपीएच रेलवे कॉलोनी में स्थित पावर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली की सप्लाई बहाल रखने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें, पूर्वोत्तर रेलवे की 55 रेलगाड़ियां 4 तक निरस्त, गोंडा समेत इन रूटों के मुसाफिर होंगे परेशान