जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आईएएस के बाद अब आरएएस अधिकारियों के तबादले की जंबो लिस्ट जारी की है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 386 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, जिसमें श्वेता फगेड़िया निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर, रेनू खंडेलवाल अतिरिक्त आयुक्त प्रथम परिवहन व पदेन संयुक्त शासन सचिव, जयपुर, बिंदु करुणाकर महाप्रबंधक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जयपुर, सुनीता चौधरी अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर, प्रियंका जोधावत संयुक्त शासन सचिव कार्मिक 'क' तीन शिकायत, जयपुर, नीतू राजेश्वर अतिरिक्त निदेशक जेंडर सेल महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर में लगाया गया है. वहीं, 32 एडीएम, 127 एसडीएम और 13 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को भी बदल गया है.
इनका हुआ तबादला : 386 आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले में नरेश कुमार मालव को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग कोटा में लगाया गया है. वहीं, भागीरथ बिश्रोई को सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण, रचना भाटिया- राजस्व अपील अधिकारी, बीकानेर, मुकेश कुमार मीणा - अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा-प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर, प्रभा गौतम - अतिरिक्त निदेशक कम उप शासन सचिव, बाल अधिकारिता विभाग, राजपाल सिंह को आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, कोटा में लगाया है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस, 108 IAS इधर उधर किए गए, देखें पूरी लिस्ट - RAJASTHAN IAS TRANSFER
वहीं, ओमप्रकाश बिश्नोई को लगाया CEO माडा, हनुमानगढ़, भावना शर्मा को लगाया रजिस्ट्रार कोटा विश्वविद्यालय, विनीता सिंह- अति. जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्याय) जयपुर द्वितीय, प्रह्लाद सहाय नागा को लगाया निदेशक, गौपालन, सीमा शर्मा- सचिव (प्रशासन) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, ऋषिबाला श्रीमाली को लगाया उप सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, रौनक बैरागी अति. राज्य परियोजना निदेशक, SMSA एवं स्कूल शिक्षा परिषद, तुलिका सैनी को लगाया परियोजना निदेशक, NHM जयपुर, कीर्ति राठौड़ को लगाया भू-प्रबंध अधिकारी, उदयपुर, नीलिमा तक्षक को राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर लगाया गया है.
32 एडीएम, 127 एसडीएम और 13 रजिस्ट्रार बदले : भजनलाल सरकार ने 386 आरएएस आधिकारियों के तबादले के साथ ही सूची में 32 अतिरिक्त जिला कलेक्टर, 127 एसडीम और 13 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को भी बदल दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय से भी दो आरएएस अफसर को बाहर किया गया है.