ETV Bharat / state

धूलभरी आंधी के बाद बारिश से सुहावना हुआ मौसम, अगले 24 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान - Rain in Barmer - RAIN IN BARMER

बीकानेर में शनिवार के बाद गुरुवार को फिर से बारिश हुई. बारिश से नाले ओवरफ्लो होकर उफनने लगे. नालों का पानी सड़कों पर आने से लोगों को खासी परेशानी हुई. हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया.

weather became pleasant due to rain
आंधी के बाद बारिश से सुहावना हुआ मौसम (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 6:04 PM IST

बीकानेर. शहर में गुरुवार को मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया. हालांकि बारिश से मौसम सुहावना भी हो गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

गुरुवार को बीकानेर में एकबार फिर मौसम ने पलटा खाया. गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर देखने को मिला. धूलभरी आंधी की बाद बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. हालांकि बारिश को लेकर लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हुई और कुछ देर के बाद बारिश बंद हो गई. लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 से 48 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

पढ़ें: धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर, लगातार बारिश से नहीं हो पा रही बुवाई - monsoon rain in dholpur

दरअसल बारिश के बाद कई जगह पानी की निकासी नहीं होने और सड़कों के ओवरफ्लो होने के चलते लोग जहां थे, वहीं फंस गए. इस दौरान लोगों ने आसपास के घर और दुकानों में खड़े होकर शरण ली. बीकानेर में शनिवार को भी बारिश हुई थी. इसके बावजूद नालों की सफाई नहीं की गई. परिणाम ये रहा कि सड़कों का पानी बहने लगा. प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश है.

पढ़ें: अलवर में तीन घंटे झमाझम होने से सड़कें बनी दरिया, मौसम हुआ सुहावना - Rajasthan weather update

उमस और गर्मी से मिली लोगों को निजात: बारिश के बाद पिछले कई दिनों से चल रही उमस और गर्मी के माहौल से लोगों को निजात मिली और मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बीकानेर में भी बारिश की चेतावनी दी है.

बीकानेर. शहर में गुरुवार को मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया. हालांकि बारिश से मौसम सुहावना भी हो गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

गुरुवार को बीकानेर में एकबार फिर मौसम ने पलटा खाया. गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर देखने को मिला. धूलभरी आंधी की बाद बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. हालांकि बारिश को लेकर लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हुई और कुछ देर के बाद बारिश बंद हो गई. लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 से 48 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

पढ़ें: धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर, लगातार बारिश से नहीं हो पा रही बुवाई - monsoon rain in dholpur

दरअसल बारिश के बाद कई जगह पानी की निकासी नहीं होने और सड़कों के ओवरफ्लो होने के चलते लोग जहां थे, वहीं फंस गए. इस दौरान लोगों ने आसपास के घर और दुकानों में खड़े होकर शरण ली. बीकानेर में शनिवार को भी बारिश हुई थी. इसके बावजूद नालों की सफाई नहीं की गई. परिणाम ये रहा कि सड़कों का पानी बहने लगा. प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश है.

पढ़ें: अलवर में तीन घंटे झमाझम होने से सड़कें बनी दरिया, मौसम हुआ सुहावना - Rajasthan weather update

उमस और गर्मी से मिली लोगों को निजात: बारिश के बाद पिछले कई दिनों से चल रही उमस और गर्मी के माहौल से लोगों को निजात मिली और मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बीकानेर में भी बारिश की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.