धौलपुर. ससुराल वालों को बेटे की चाह थी, लेकिन कविता को बेटा नहीं, बल्कि तीन बेटियां हुईं. इससे उसके ससुराल वाले खासा नाराज थे. ऐसे में वो आए दिन उससे मारपीट करने लगे. उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया. अंतत: वो अपने पिता के घर चली आई, जहां पिता ने उसका इलाज कराया. वहीं, करीब दो माह तक चले उपचार के बाद शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर मृतका के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका के पिता कैलाश चंद ने बताया कि छह साल पहले उनकी बेटी कविता (28) की शादी आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के बिचोला ग्राम निवासी पप्पू से हुई थी. शादी के एक साल बाद उनकी बेटी ने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म होने से ससुराल वाले नाराज थे और वो तरह-तरह से कविता को प्रताड़ित करने लगे. साथ उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दिए. वहीं, दूसरे और चौथे साल में फिर से कविता ने दो बेटियां को जन्म दिया. ऐसे में कविता के तीन बेटियों को जन्म देने की वजह से ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे. साथ ही बच्चियों की परवरिश के लिए पैसों की डिमांड करने लगे. उन्होंने बताया कि मृतका की जेठानी, पति, ससुर और ननद उस पर बेटा पैदा करना का दबाव बना रहे थे.
इसे भी पढ़ें - प्रसव के दौरान महिला मौत, परिजनों का आरोप निजी अस्पताल में नर्स की लापरवाही से गई जान - negligence in treatment
पिता ने आरोप लगाया कि करीब दो माह पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले तो कविता की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया था. ऐसे में वो उनके घर पर आकर रह रही थी और तभी से उसका उपचार चल रहा था. आखिरकार शनिवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना मृतका के पिता ने स्थानीय कोलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पिता को शव सौंप दिया.
वहीं, मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हुई है. करीब दो महीने से विवाहिता अपने पिता के घर पर रह रही थी. मृतका के पिता द्वारा पूर्व में दहेज का मामला भी दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.