लखनऊ : अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. माना जा रहा है कि पूरे देश के माहौल को देखते हुए लोकसभा चुनाव तय समय से डेढ़ महीना पहले ही हो सकते हैं. यूपी में भारतीय जनता पार्टी को इसी हिसाब से तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने टिकट भी जल्द घोषित कर सकती है. आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी अपने टिकट अन्य पार्टियों के मुकाबले काफी देर से बांटती है. मगर इस बार पूरी तैयारी है कि भाजपा अपने टिकट सबसे पहले घोषित कर देगी. भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान इस बार चुनाव प्रभारी की घोषणा होने से पहले ही की जा रही है. इससे चुनाव की घोषणा जल्द घोषित होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
15 फरवरी तक घोषित हो सकती है तारीख : आमतौर से लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पिछले कुछ बार से 10 से 15 मार्च के बीच होती रही है. मार्च अप्रैल और मई में चुनाव अभियान चुनाव आयोग द्वारा चलाया जाता है. लोकसभा चुनाव 5 से 7 चरणों में आयोजित किया जाता है. यह कार्रवाई करीब लगभग ढाई महीने में पूरी हो जाती है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पद्धति सूत्रों ने बताया है कि पार्टी को यह संकेत मिला है कि इस बार लोकसभा चुनाव की तारीख 15 फरवरी तक घोषित की जा सकती है. मुख्य रूप से चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 मार्च के बाद होगा. इससे राज्यों के बोर्ड के एग्जाम प्रभावित नहीं होंगे. मगर इस बीच में पार्टियों को रैलियां और तैयारी करने का पूरा मौका मिल सकता है.
प्राण प्रतिष्ठा बनाया बेहतर माहौल : राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को भारतीय जनता पार्टी भुनाना चाहेगी. पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त सकारात्मक माहौल बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी यह स्पष्ट कर रही है कि चाहे वह अनुच्छेद 370 को खत्म करना हो या राम मंदिर का निर्माण कराना हो., भारतीय जनता पार्टी अपने दो बड़े वादे निभा चुकी है. यह दोनों वादे साल 2019 से 2024 के बीच में निभाए गए हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी मानकर चल रही है कि जितनी जल्दी चुनाव घोषित हो जाएंगे उसको इस माहौल का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकता है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी जल्द चुनाव कराने की इच्छुक है.
किसी राजनीतिक दल के पास कोई तोड़ नहीं : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने बताया कि निश्चित तौर पर चुनाव जल्दी होगा यह अभी कहना मुश्किल है. मगर भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 24×7 साल भर काम करती है. हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ने ऐसा माहौल बना दिया है कि अब भारतीय जनता पार्टी का किसी राजनैतिक दल के पास कोई तोड़ नहीं है. हम एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन के लिए वानर रूप में गर्भ गृह पहुंचे 'बजरंगबली', अपने आराध्य को देखा फिर भीड़ से होकर निकल गए