ETV Bharat / state

राम मंदिर के बाद भरत कुंड स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, आज पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे शिलान्यास - भरत कुंड स्टेशन

अयोध्या के भरत कुंड (Ayodhya Bharat Kund Station Rejuvenation) स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. स्टेशन की नई बिल्डिंग 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा.

े्िप
ुिु्ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 7:11 AM IST

भरत कुंड स्टेशन का होगा कायाकल्प

अयोध्या : रामनगरी में भगवान रामलला का दिव्य और भव्य मंदिर बनकर तैयार है. इसी कड़ी में अब महाराज भरत की तपोस्थली भरत कुंड स्टेशन का भी कायाकल्प होना है. अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोदी और योगी सरकार दृढ़ संकल्पित है. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि से लगभग 20 किलोमीटर दूर प्रयागराज रेलवे रूट पर स्थित भरत कुंड रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होने जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत इसकी तस्वीर बदलने जा रही है. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या धाम में टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे तो साथ ही हल्कारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे.

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भरत कुंड स्टेशन का कायाकल्प 17 करोड़ रुपए से किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के पीछे कॉलोनी की जमीन पर एक पार्क का भी निर्माण होगा, जिसमें महाराज भरत की एक प्रतिमा भी स्थापित जाएगी. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच सकें, इसके लिए अयोध्या के नजदीकी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज रूट पर स्थित भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो जाने जा रहा है.

भरत कुंड रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा और एक खूबसूरत पार्क बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. इसमें भगवान श्री राम के अनुज भरत की एक प्रतिमा भी लगाई जाएगी. यह वही स्थान है जहां पर भगवान श्रीराम के अनुज भरत ने 14 वर्ष तपस्या कर अयोध्या का राज चलाया था.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Station Redevelopment: अमृत योजना से अयोध्या के इन स्‍टेशनों की बदलेगी सूरत

यह भी पढ़ें : वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोपवे का डिजिटल सफर, जानिए स्विट्जरलैंड से लाई गई इस ट्रॉली की खासियत

भरत कुंड स्टेशन का होगा कायाकल्प

अयोध्या : रामनगरी में भगवान रामलला का दिव्य और भव्य मंदिर बनकर तैयार है. इसी कड़ी में अब महाराज भरत की तपोस्थली भरत कुंड स्टेशन का भी कायाकल्प होना है. अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोदी और योगी सरकार दृढ़ संकल्पित है. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि से लगभग 20 किलोमीटर दूर प्रयागराज रेलवे रूट पर स्थित भरत कुंड रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होने जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत इसकी तस्वीर बदलने जा रही है. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या धाम में टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे तो साथ ही हल्कारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे.

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भरत कुंड स्टेशन का कायाकल्प 17 करोड़ रुपए से किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के पीछे कॉलोनी की जमीन पर एक पार्क का भी निर्माण होगा, जिसमें महाराज भरत की एक प्रतिमा भी स्थापित जाएगी. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच सकें, इसके लिए अयोध्या के नजदीकी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज रूट पर स्थित भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो जाने जा रहा है.

भरत कुंड रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा और एक खूबसूरत पार्क बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. इसमें भगवान श्री राम के अनुज भरत की एक प्रतिमा भी लगाई जाएगी. यह वही स्थान है जहां पर भगवान श्रीराम के अनुज भरत ने 14 वर्ष तपस्या कर अयोध्या का राज चलाया था.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Station Redevelopment: अमृत योजना से अयोध्या के इन स्‍टेशनों की बदलेगी सूरत

यह भी पढ़ें : वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोपवे का डिजिटल सफर, जानिए स्विट्जरलैंड से लाई गई इस ट्रॉली की खासियत

Last Updated : Feb 26, 2024, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.