नागौर : खींवसर सीट से भाजपा के प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के दौरान राज्य के तीन मंत्रियों सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र में भाजपा की जीत का दावा किया. वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. मिर्धा ने कहा कि जो सीएम बनने की बातें करते थे, वो आज एक सीट पर सिमट गए हैं और उनके पार्टनर्स ने भी उन्हें धोखा दिया है. यही कारण है कि वो अकेले हो गए हैं.
भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. यह चुनाव उनका या फिर भाजपा का नहीं है, बल्कि खींवसर की जनता यहां चुनाव लड़ रही है. वहीं, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार के कामकाज पर वोट करेगी और विकास के मुद्दे पर भाजपा उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीतेगी. इधर, मंत्री झाब्बर सिंह खर्रा और राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने भी कांग्रेस व बेनीवाल पर हमला बोला और राज्य की सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया.
इसे भी पढ़ें - खींवसर में डांगा, चौधरी और बेनीवाल की नामांकन सभा आज, सीएम भजनलाल रैली को करेंगे संबोधित
ज्योति मिर्धा का बेनीवाल पर तंज : भाजपा नेत्री ज्योति मिर्धा को रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का धुर विरोधी माना जाता है. वहीं, शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के नामांकन के बाद ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री बनने की बातें करते थे, वो आज एक सीट पर सिमट कर रह गए हैं. यहां तक कि उनके पार्टनर्स ने भी उन्हें धोखा दे दिया और अब वो अकेले हो गए हैं. खैर, उनकी खींवसर की जनता उनकी कथनी और करनी से वाकिफ है और इस चुनाव में उन्हें जनता सबक सिखाएगी. कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने अपने नामांकन के दौरान दमखम दिखाया.
वहीं, आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने भी अपना नामाकंन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद कनिका बेनीवाल ने जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि उनका परिवार लगातार जनता के बीच रहा है और ऐसे में क्षेत्र की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है. कनिका बेनीवाल ने कहा कि खींवसर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. क्षेत्र में आगे महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा. पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में खींवसर में लगातार काम हुए हैं और आगे होते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें - उपचुनाव का रण : बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा बोले- खींवसर का रुका हुआ विकास होगा पूरा
कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी सवाईसिंह चौधरी की पत्नी डॉ. रतन चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. रतन चौधरी ने गुरुवार शाम को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.