ETV Bharat / state

LG वीके सक्सेना के दखल के बाद लोहे के पुल का मरम्मत कार्य शुरू, एक महीने के लिए सड़क बंद

Old Railway Bridge: एलजी वीके सक्सेना के दखल के बाद लोहे के पुल की सड़क की मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. उपराज्यपाल ने 9 जनवरी को पुल का निरीक्षण किया था.

पुल की सड़क की मरम्मत कार्य शुरू
पुल की सड़क की मरम्मत कार्य शुरू
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:50 PM IST

पुल की सड़क की मरम्मत कार्य शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दखल के बाद ऐतिहासिक लोहे के पुल की सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. मरम्मत कार्य की वजह से लोहे के पुल को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, शुक्रवार को उपराज्यपाल ने लोहे के पुल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि रेलवे पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय कर डबल डेकर पुल के सड़क नवीनीकरण में मदद करेगा. जल्द ही पुल को बहाल करेंगे.

एलजी के निरीक्षण के बाद रेलवे और पीडब्ल्यूडी हरकत में आ गया और मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य में जूट गया है. मरम्मत के कार्य को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी लोहे के ब्रिज की सड़क पर यातायात को बंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि मरम्मत कर की वजह से 12 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक लोहे की पुल का सड़क मार्ग बंद रहेगा.

पुल की मरम्मत कार्य शुरू होने पर गांधीनगर आरडब्लूए एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश स्वामी ने बताया कि गांधीनगर आरडब्लूए एसोसिएशन पिछले 1 साल से लोहे के पुल की जर्ज़र सड़क का मुद्दा उठा रहा था. ख़ुशी की बात है कि उपराज्यपाल, सांसद गौतम गंभीर और PWD के प्रयास से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस सड़क की हालत बहुत खराब थी, लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. रिक्शा दुर्घटना का शिकार हो रहा था. इसके अलावा पुल पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है, रात में अंधेरा छाया रहता है. उम्मीद है कि सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

पुल की सड़क की मरम्मत कार्य शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दखल के बाद ऐतिहासिक लोहे के पुल की सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. मरम्मत कार्य की वजह से लोहे के पुल को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, शुक्रवार को उपराज्यपाल ने लोहे के पुल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि रेलवे पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय कर डबल डेकर पुल के सड़क नवीनीकरण में मदद करेगा. जल्द ही पुल को बहाल करेंगे.

एलजी के निरीक्षण के बाद रेलवे और पीडब्ल्यूडी हरकत में आ गया और मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य में जूट गया है. मरम्मत के कार्य को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी लोहे के ब्रिज की सड़क पर यातायात को बंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि मरम्मत कर की वजह से 12 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक लोहे की पुल का सड़क मार्ग बंद रहेगा.

पुल की मरम्मत कार्य शुरू होने पर गांधीनगर आरडब्लूए एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश स्वामी ने बताया कि गांधीनगर आरडब्लूए एसोसिएशन पिछले 1 साल से लोहे के पुल की जर्ज़र सड़क का मुद्दा उठा रहा था. ख़ुशी की बात है कि उपराज्यपाल, सांसद गौतम गंभीर और PWD के प्रयास से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस सड़क की हालत बहुत खराब थी, लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. रिक्शा दुर्घटना का शिकार हो रहा था. इसके अलावा पुल पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है, रात में अंधेरा छाया रहता है. उम्मीद है कि सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.