कोडरमा: होली खत्म होते ही वापस अपने काम पर लौटने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. कोडरमा स्टेशन पर भी होली के बाद से लगातार ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. अप्रत्याशित भीड़ के साथ लोग किसी तरह ट्रेन में सफर करते नजर आ रहे हैं. खासकर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है.
होली मनाने अपने घर लौटे कामगार अब वापस अपने काम पर लौटने लगे हैं. जिसके कारण ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. ट्रेन आने के बाद उसमें चढ़ने के लिए लोग जादोजहत करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा लोकल ट्रेनों में भी होली के बाद अचानक भीड़ बढ़ी हुई नजर आ रही है. भीड़ के कारण लोग जानजोखिम में डाल कर ट्रेन की गेट और पायदान के अलावा शौचालय में भी सफर करने को मजबूर हैं.
वहीं, दूसरी तरफ ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण टिकट की भी मारामारी देखे जा रही है. दिल्ली और मुंबई की लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, इसके अलावा कई ट्रेनों में लोगों को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहे हैं.
होली में कोडरमा अपने घर लौटे रेल यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों में भीड़भाड़ के कारण किसी तरह एडजस्ट करके सफर करना पड़ेगा, जबकि कई लोगों ने पहले से ही आने-जाने की टिकट बना रखी है. ऐसे लोग थोड़ी निश्चित दिख रहे हैं. लेकिन, जिन्हें वेटिंग टिकट मिल रहा है उनके साथ भी कई तरह की परेशानी है. रेल यात्रियों ने बताया कि आमतौर पर इतनी भीड़ नहीं रहती है, लेकिन होली में सभी को वापस लौटना है, जिसके कारण से भीड़ ज्यादा बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:
कोडरमा में ट्रेन में जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग, लोगों ने कोच बढ़ाने की रखी मांग