ETV Bharat / state

दिल्ली: अपार्टमेंट में आग लगने के बाद चौथे फ्लोर से 2 महिलाएं कूदी, एक की मौत - Delhi Fire News

Delhi Dwarka Fire: दिल्ली के द्वारका उपनगरी की एक सोसायटी में आज अचानक एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि एक की घायल होने की सूचना है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

अपार्टमेंट में आग
अपार्टमेंट में आग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती है. ताजा मामला द्वारका उपनगरी की एक सोसायटी से सामने आया है. जहां बुधवार दोपहर एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे दूर से दिखाई दे रही थी. इस दौरान फ्लैट में मौजूद बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी फंस गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर 40 मिनट के अंदर काबू पा लिया.

दरअसल, लोगों ने आगे लगने के बाद फायर कंट्रोल रूम को फोन किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती. वहां पर पैनिक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आसपास के लोगों ने जमीन पर गद्दा बिछाया. जिसके बाद ऊपर फ्लैट में फंसी बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी जान बचाने के लिए कूद गई. दोनों को इलाज के लिए आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, दूसरी महिला, जो मृतिका की बेटी है उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

फायर अधिकारी के मुताबिक, फायर कंट्रोल रूम को आज दोपहर 12:22 बजे आग लगने की सूचना मिली. बताया गया कि द्वारका के पेसिफिक अपार्टमेंट में आग लगी है, जो सेक्टर 10 में स्थित है. असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर उदयवीर सहित 20 से ज्यादा फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर आगे की छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती है. ताजा मामला द्वारका उपनगरी की एक सोसायटी से सामने आया है. जहां बुधवार दोपहर एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे दूर से दिखाई दे रही थी. इस दौरान फ्लैट में मौजूद बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी फंस गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर 40 मिनट के अंदर काबू पा लिया.

दरअसल, लोगों ने आगे लगने के बाद फायर कंट्रोल रूम को फोन किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती. वहां पर पैनिक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आसपास के लोगों ने जमीन पर गद्दा बिछाया. जिसके बाद ऊपर फ्लैट में फंसी बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी जान बचाने के लिए कूद गई. दोनों को इलाज के लिए आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, दूसरी महिला, जो मृतिका की बेटी है उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

फायर अधिकारी के मुताबिक, फायर कंट्रोल रूम को आज दोपहर 12:22 बजे आग लगने की सूचना मिली. बताया गया कि द्वारका के पेसिफिक अपार्टमेंट में आग लगी है, जो सेक्टर 10 में स्थित है. असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर उदयवीर सहित 20 से ज्यादा फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर आगे की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.