ETV Bharat / state

दोस्त से झगड़े के बाद शादीशुदा महिला ने पिया जहर, पुलिस ने जांच की शुरू - woman drank poisonous substance

Woman drank poisonous substance: राजपार्क इलाके में एक महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वो अपने दोस्त से मिलने गई थी, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ. वहां उसके दोस्त ने उसके साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ पीने के लिए उकसाया.

RAJPARK POLICE
RAJPARK POLICE
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के राजपार्क इलाके में दोस्त से झगड़ा होने के बाद एक शादीशुदा महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया. हालत खराब होने पर महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत स्थिर होने पर महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही महिला ने आरोपी दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त ने पहले उसके साथ मारपीट की और उसे जहरीला पदार्थ पीने के लिए उकसाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल घटना बीते 27 फरवरी की है, जब रात करीब 8.30 बजे पुलिस को संजय गांधी अस्पताल से एक महिला के जहरीला पदार्थ पीने की सूचना मिली. इसके बाद राजपार्क पुलिस संजय गांधी अस्पताल पहुंची. हालांकि उस समय महिला बयान देने की हालत में नहीं थी. डॉक्टरों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया है और उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. इसके बाद बीते चार मार्च को पुलिस को पता चला कि महिला के हालत में सुधार हुआ है और अब वो बयान देने की हालत में है. इशपर पुलिस ने तुरंत महिला से संपर्क कर उसका बयान दर्ज किया.

महिला दो बच्चे की मां: महिला ने अपने बयान में बताया कि करीब 13 साल पहले उसकी चंड़ीगढ़, पंजाब में शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. करीब एक साल से वो अपनी मां के साथ मंगोलपुरी इलाके में रह रही है. 27 फरवरी की रात को अपनी मां से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकली. इसके बाद उसके दोस्त ने फोन कर उसे रामलाल अखाड़ा के पार्किंग में आकर मिलने के लिए बुलाया. वहां पहुंचने पर उस महिला की दोस्त से किसी बात पर कहासुनी हो गई.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी शरणार्थियों को हटाने पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक, कल नहीं होगी DDA की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि पहले तो उसके दोस्त ने उसकी पिटाई की और उसके बाद जहर पीने के लिए उकसाया. इसके बाद महिला ने जहर पी लिया और उसे उल्टी होने से वो बेहोश हो गई. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-भजनपुरा में घर के बाहर बैठे नाबालिग को बदमाशों ने मारी गोली, घायल की हालत गंभीर

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के राजपार्क इलाके में दोस्त से झगड़ा होने के बाद एक शादीशुदा महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया. हालत खराब होने पर महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत स्थिर होने पर महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही महिला ने आरोपी दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त ने पहले उसके साथ मारपीट की और उसे जहरीला पदार्थ पीने के लिए उकसाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल घटना बीते 27 फरवरी की है, जब रात करीब 8.30 बजे पुलिस को संजय गांधी अस्पताल से एक महिला के जहरीला पदार्थ पीने की सूचना मिली. इसके बाद राजपार्क पुलिस संजय गांधी अस्पताल पहुंची. हालांकि उस समय महिला बयान देने की हालत में नहीं थी. डॉक्टरों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया है और उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. इसके बाद बीते चार मार्च को पुलिस को पता चला कि महिला के हालत में सुधार हुआ है और अब वो बयान देने की हालत में है. इशपर पुलिस ने तुरंत महिला से संपर्क कर उसका बयान दर्ज किया.

महिला दो बच्चे की मां: महिला ने अपने बयान में बताया कि करीब 13 साल पहले उसकी चंड़ीगढ़, पंजाब में शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. करीब एक साल से वो अपनी मां के साथ मंगोलपुरी इलाके में रह रही है. 27 फरवरी की रात को अपनी मां से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकली. इसके बाद उसके दोस्त ने फोन कर उसे रामलाल अखाड़ा के पार्किंग में आकर मिलने के लिए बुलाया. वहां पहुंचने पर उस महिला की दोस्त से किसी बात पर कहासुनी हो गई.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी शरणार्थियों को हटाने पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक, कल नहीं होगी DDA की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि पहले तो उसके दोस्त ने उसकी पिटाई की और उसके बाद जहर पीने के लिए उकसाया. इसके बाद महिला ने जहर पी लिया और उसे उल्टी होने से वो बेहोश हो गई. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-भजनपुरा में घर के बाहर बैठे नाबालिग को बदमाशों ने मारी गोली, घायल की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.